बजरंग सेना युवा मोर्चा द्वारा श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर निकली भव्य शोभायात्रा
मड़ावरा : श्री राम जन्म श्री राम जन्मभूमि अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा विराजमान के परम पावन उपलक्ष्य में बजरंग सेना युवा मोर्चा मड़ावरा द्वारा हिंदू एकता यात्रा भगवा रैली और धार्मिक गोष्ठी समरसता सहभोज का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रभारी शुभम पस्तोर और जिलाध्यक्ष डॉक्टर दीपक पस्तोर शामिल हुए
श्री पटकन जी मंदिर से रैली शुरू होकर मैन मार्केट होते हुए ब्लॉक कार्यालय में संपन्न हुई…..
सभी युवाओं और नागरिकों ने डीजे पर भगवान श्री राम के गानों पर नृत्य आदि कर पूरे उत्साह के साथ इस पल का आनंद लिया
सभी युवाओं ने तलवार भालो फरसा आदि का प्रदर्शन करते हुए जगह जगह जय श्री राम के नारों के साथ खूब आनंद लिया
रास्ते रास्ते सभी व्यापारियों और गणमान्यओ द्वारा रैली का जलपान खीर आदि से स्वागत किया गया
समीक्षा बैठक और धार्मिक गोष्ठी की शुरुआत अतिथियों के सम्मान और श्री हनुमान चालीसा जी के पाठ के साथ हुई..
जिलाध्यक्ष डॉक्टर दीपक पस्तोर ने अपने संबोधन में सभी युवाओं को सनातन धर्म संस्कृति के लिए कार्यरत रहने और हर मंगलवार को अपने आस पास के मंदिरों में बजरंग सेना की टीम के साथ सभी क्षेत्र के नागरिकों के साथ श्री हनुमान चालीसा जी का पाठ करने का निर्देश किया….
जिला संयोजक खुसाल समैया ने अपने उद्बोधन में सभी युवाओं को एकता और आपसी सहयोग से सामाजिक धार्मिक आयोजनों को करने की बात रखी
सभी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रभारी शुभम पस्तोर को श्री राम दरबार का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया
गोष्ठी में मड़ावरा नगर के सभी सम्मानित व्यापारीजन और नगर के सभी पत्रकार बंधु मौजूद रहे
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक जिला महासचिव शक्ति राजा परमार और आयुष मिश्रा ने सभी अतिथियों और सभी संगठन के सदस्यो का आभार व्यक्त किया
इस आयोजन में जिला संयोजक खुसाल समैया,जिला महासचिव जयराम सेन,जिला संगठन महामंत्री संजय सिंह लोधी,जिला संगठन मंत्री संजू सेन,जिला कार्यकारिणी सदस्य अजय दुबे,जिला कार्यकारणी सदस्य रूपेश सेन, मोहित राजपूत कुआ तला,अंकित दुबे ग्राम पंचायत अध्यक्ष गौना, शिवशंकर मिश्रा,निर्मल जैन धर्मेंद्र राजा(सोंरई) अनीत मिश्रा(सोरई) अरविंद राजा अतिशय जैन, संदीप मिश्रा(पत्रकार) अरविंद मिश्रा (पत्रकार) जितन्द्र पाल (पत्रकार) श्री विजय सोनी , दीपक जैन,पं. आयुष मिश्रा नगर अध्यक्ष मडावरा ,कु. शक्ति राजा जिला महा सचिव ,अनुज नंदेव ,मोंटी यादव ,राज तोमर ,रवि राजा,अर्यं मिश्रा ,गोल्डि राजा ,मोहित रावत संजू राजा आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता सदस्यगण मौजूद रहे!!
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand