उत्तर प्रदेशललितपुरश्रद्धांजलिसामाजिक संगठन

*ब्लैक डे के रूप में मनाई पुलवामा हमले की बरसी किया शहीद जवानों को नमन*

बजरंग सेना संगठन ने सभी पदाधिकारियों ने ललितपुर शहर के घंटाघर पर 14 फरवरी 2019 पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई
सभी पदाधिकारियों ने केंडिल जलाकर और पुष्प गुच्छ चढ़ाकर अमर शहीद जवानों को सलाम किया
जिलाध्यक्ष डॉक्टर दीपक पस्तोर ने पुलवामा हमले को हर वर्ष ब्लैक डे के रूप में मनाने की बात रखी
जिला संयोजक खुसाल़ समैया ने बताया कि पुलवामा हमला हम हर भारतीयों के लिए एक बड़ा दुखदायक पल था हमारे भारतीय जवानों ने एक बहुत बड़ी वीरगति प्राप्त की है

जिला महासचिव जयराम सेन ने बताया की पुलवामा हमले में शहीद जवानों के लिए परिवार को भारत सरकार को कोई बड़ी विशेष मदद देनी चाहिए

इस आयोजन में प्रदेश प्रभारी शुभम पस्तोर खडेरा,जिला मुख्य सलाहकार विकास सोनी,जिला संयोजक खुसाल समैया,नगर अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव,जिला संघठन मंत्री संजू सेन,जिला महासचिव जयराम सेन,अजय दुबे जिला कार्यकारिणी सदस्य,राधे गोस्वामी दीपक,आदर्श दुबे नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा,महिला मोर्चा जिला प्रभारी कविता पस्तोर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष ममता तिवारी,नगर महामंत्री राजकुमारी दुबे, सोनू विश्वकर्मा,शिवम अग्निहोत्री पत्रकार,मनोज वैध पत्रकार,सुमित रैकवार,मोनू तिवारी,अमर महरोलिया,आदि सभी ललितपुर शहर के नागरिक मौजूद रहें….!!

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button