*बजरंग सेना ने निकाली भगवा रैली संपन्न हुआ राष्ट्रीय अधिवेशन*
बजरंग सेना की वार्षिक बैठक और राष्टीय अधिवेशन श्री हनुमान धारा मंदिर एसपी निवास के पास संपन्न हुई जिसमे मुख्य अतिथि राष्टीय अध्यक्ष रणवीर पटेरिया जी उपस्थित रहे….. बैठक का संचालन ब्रज मोहन संज्ञा ने किया…!!
सुबह उनके ललितपुर आगमन पर जिलाध्यक्ष डॉक्टर दीपक पस्तोर जी के नेतृत्व में मन्नू पेट्रोल पंप हाइवे से बड़ी संख्याबल के साथ बजरंग सेना ललितपुर द्वारा भव्य भगवा रैली निकाली गई जिसमे पूरी राष्टीय टीम सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे डीजे हिंदूवादी गीतों के साथ जय श्री राम के नारों के साथ बजरंग सेना के कार्यकर्ता बड़ी ही उमंग के साथ नाचते हुए कारो और बाइक के काफिले के साथ शहर में भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचे जगह जगह सामाजिक धार्मिक संगठनों द्वारा व्यापारियों द्वारा राष्टीय अध्यक्ष का सम्मान स्वागत किया गया
वार्षिक समीक्षा बैठक की शुरुवात श्री हनुमान चालीसा की के पाठ के साथ हुई ललितपुर जिले की टीम द्वारा बड़ी ही गर्मजोशी के साथ मंचाशीन अथितियों का सम्मान स्वागत किया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने उद्बवोधन में बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एकजुट से कार्य करने का सामाजिक और धार्मिक आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का एवं गौ माता की सेवा करने का आवाहन किया किया उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं मातृ शक्तियों को भगवा पट्टी माला पहनाकर सम्मानित किया
राष्टीय संयोजक रघुनंदन शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं को हर मंगलवार सामूहिक रूप से श्री हनुमान चालीसा पाठ करने के दिशा निर्देश दिए…
राष्टीय अधिवेशन की बैठक में रणवीर पटेरिया द्वारा गौ माता को राजू माता घोषित करने पर महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश सरकार का आभार अभिवादन किया
राष्टीय संगठन महामंत्री रामशंकर मिश्रा ने बताया कि बजरंग सेना विगत 11 वर्षो से गौ माता को राष्टीय माता घोषित करने के लिए भारत देश को हिंदू राष्ट्र बनाने के संकल्प के साथ पूरे भारत देश में कार्य कर रही है
और बहुत जल्द दिल्ली में राष्ट्रव्यापी आंदोलन करने का विचार राष्टीय टीम द्वारा किया जा रहा है
कार्यक्रम के समापन पर ललितपुर जिले की टीम द्वारा स्मृति चिन्ह और श्री तुवन सरकार की फोटो भेट की गई
राष्टीय अध्यक्ष जी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी बजरंग सेना के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी
इस आयोजन में राष्टीय संयोजक रघुनंदन शर्मा,राष्टीय संगठन महामंत्री रामशंकर मिश्रा,राष्टीय संगठन मंत्री अखिलेश पुरोहित, राष्ट्रीय प्रभारी अरुण पाठक, राष्ट्रीय प्रचारक नवीन तिवारी,प्रदेश अध्यक्ष मध्यप्रदेश अंबरीश राय, प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा राजेंद्र सिंह,प्रदेश प्रभारी शुभम पस्तोर खडेरा,प्रदेश प्रभारी महिला मोर्चा शिवांगी नायक,जिलाध्यक्ष डॉक्टर दीपक पस्तोर,जिला प्रभारी कविता पस्तोर,ममता तिवारी,गीता पटेल,उर्मिला राजा,राजकुमारी दुबे नगर महामंत्री,जिला संयोजक खुशाल समैया,जिला महामंत्री रानू राजा बुंदेला, जिला प्रभारी रामकुमार तिवारी,जिला संगठन महामंत्री संजय सिंह लोधी,जिला संगठन मंत्री संजू सेन,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक नायक,जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह बुंदेला,जिला उपाध्यक्ष आदेश तिवारी,जिला सह प्रभारी इंद्रेश तिवारी,जिला महासचिव जयराम सेन,जिला महासचिव अटल दुबे,जिला महासचिव शक्ति राजा,जिला संगठन मंत्री आयुष नायक,सौम्यानंद तिवारी,अजय दुबे, सोन सिंह लोधी,राजा लोधी,मोनू तिवारी,हेमंत जोशी,सहवाग सेन,अमित विश्वकर्मा,अंकित दुबे,लखन लाल,संदीप दीक्षित, पुस्पेंद्र,मोहित राजपूत,मनीष नायक,आदर्श दुबे डोगरा,अर्जुन पांडे,कृष्ण कुमार,आदि सैकड़ों की तादाद में सभी मंडल अध्यक्ष,तहसील ब्लॉक और ग्राम पंचायत की टीमें उपस्थित रही…
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand