उत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश पुलिसप्रशासनिकललितपुरललितपुर पुलिसशिक्षण संस्थानशिक्षा

प्राथमिक विद्यालय रजवारा ब्लॉक बिरधा में वार्षिक उत्सव महिला स्पेशल दिवस के रूप में मनाया गया

ललितपुर : प्राथमिक विद्यालय रजवारा ब्लॉक बिरधा में वार्षिक उत्सव का आयोजन महिला स्पेशल दिवस के रूप में किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी महोदय श्री राजेश श्रीवास्तव नमामि गंगे,अन्विता तिवारी आबकारी निरीक्षक ,सीओ सदर अभय नारायण , राय,महिला सदस्य श्रीमती अनुपमा जैन नगर महिला अध्यक्ष भाजपा,राज्य अध्यापक पुरस्कृत ऋचा अग्रवाल ,मंगला इकाई अध्यक्ष दर्शन सराफ एवं ललितपुर जागरूकता अभियान की अर्चना अग्रवाल आदि सशक्त महिलाएं उपस्थित रही।
अन्विता तिवारी मैंम द्वारा अपने उद्बोधन में सशक्त एवं स्वयं निर्णय वाली निर्णय लेने वाली महिला बने जागरूकता का संदेश दिया एवं बच्चों की कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की गई कि बच्चों ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी है।
एडीएम सर श्री राजेश श्रीवास्तव जी ने शुद्ध पेयजल एवं जल संचयनआदि पर अपने विचार प्रस्तुत किए एवं नमामि गंगे जल परियोजना के बारे में विशेष विस्तार से बताया एवं बच्चों को उनके द्वारा किताबें वितरित की गई।
सभी बच्चों को जल संचयन एवं जल के उपयोग पर शपथ दिलाई गई एवं बच्चों के उच्च स्तरीय प्रदर्शन की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में जागरूकता अभियान के तहत स्वच्छता अभियान ,प्लास्टिक से दूर रहो, करो योग रहो निरोग , निपुण विद्यालय एवं सरस्वती वंदना ,चलो प्रयागराज ऐगिरी नंदिनी, होली आदि कार्यक्रम में बच्चों ने खूब रंग बिखेरे एवं मनमोहक प्रस्तुति दी।

प्रधान अध्यापक नीलम जैन द्वारा अन्विता तिवारी आबकारी निरीक्षक एवं ए डी एम राजेश श्रीवास्तव एवं उनकी धर्मपत्नी तथा सभी महिला सदस्यों का सम्मान किया गया एवं प्राथमिक विद्यालय रजवारा की शिक्षिकाओं का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सुमन राय प्रधान अध्यापक प्रीति गुप्ता विरारी नीलम गुप्ता उच्च प्राथमिक विद्यालय रजवारा , तेजिन्दर कौर , ज्योति व्यास , शोभना शांडिल्य प्राथमिक विद्यालय रजवारा की शिक्षिकाएं अंजलि तिवारी ,मंजू ,ज्योति नीता शिक्षा मित्र रूपांता सीमा आदि उपस्थित रही।
कार्यक्रम में पूर्व एसएमसी अध्यक्ष धर्म सिंह कुशवाहा को उनके अच्छे कार्य के लिए भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मनीष पटवारी,सौरभ जी ,प्रदीप रिछारिया , आदि उपस्थित थे l विद्यालय का मंच एवं प्रांगण अभिभावकों से गड़गड़ाता सब ने कार्यक्रम की खूब प्रसन्नता की अंत में नीलम जैन ने सबका आभार व्यक्त किया एवं एवं विद्यालय के वार्षिक उत्सव के कुशल संचालन के लिए आशीष मिश्रा शिक्षक उच्च प्राथमिक विद्यालय रजवारा का बहुत-बहुत धन्यवाद प्रेषित किया।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button