उत्तर प्रदेशललितपुरसामाजिक संगठनस्वास्थ

“नारी शक्ति का सम्मान, सशक्त समाज की पहचान।”

ललितपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर माँ गोमती फिजियोथेरेपी एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सभी महिला कर्मचारियों को उनके योगदान और समर्पण के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. सौरभ देवलिया ने कहा कि नारी शक्ति ही समाज की रीढ़ है। महिलाओं का सम्मान सिर्फ एक दिन का नहीं, बल्कि यह एक विचारधारा है, जिसे हमें प्रतिदिन अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाएं न केवल परिवार की धुरी होती हैं, बल्कि कार्यक्षेत्र में भी अपनी निपुणता और कर्तव्यपरायणता से समाज को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
कार्यक्रम में क्लीनिक की महिला स्टाफ, रिसेप्शनिस्ट और मेडिकल स्टोर की महिला कर्मचारियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी महिलाओं ने इस सम्मान को पाकर खुशी जाहिर की और धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में मौजूद सभी ने महिला सशक्तिकरण और उनके अधिकारों पर चर्चा की तथा संकल्प लिया कि वे हर स्तर पर महिलाओं को सम्मान देंगे और उनके विकास में सहयोग करेंगे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand
Times now bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button