उत्तर प्रदेशललितपुर

अमर उजाला द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष कार्यक्रम हुआ आयोजित

अमर उजाला द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मे लेखिका नेहा जैन ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सम्बोधित किया कि हमें अपने परिवार मे लैंगिक विभेदीकरण को खत्म करना चाहिए ताकि लड़के और लड़की का भेदभाव खत्म हो पायें और समाज मे महिलाओ के साथ होने वाले कुकृत खत्म हो जाये।
उन्होंने कहा कि आज आत्मनिर्भर होने के बाबजूद भी नारी अपने निर्णय लेने मे स्वतंत्र नहीं है वह हऱ तरह के उत्पीड़न का शिकार हो रही है और खामोशी से उस पर पर्दा डाल देती है
इसका मूल कारण स्त्री का खुद को सम्मान न देना है।
एक महिला के साथ ज़ब वारदात होती है तोदूसरी महिलाये ख़डी होकर देखती रहती है चार महिलाये इकट्ठी होकर अपराधी को रोक नहीं पाती है।
हमें एक जुट होना होगा ताकि हम वास्तव मे सशक्त बन पायें।
भले ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के कितने ही कार्यक्रम कर लें या नारे लगाये इनसे कुछ नहीं होगा ज़ब तक हम खुद अपने घर से बदलाब शुरू नहीं करेंगे।
इस दौरान नेहा ने अपनी स्वरचित रचना हाँ!लड़की हूँ मै भी प्रस्तुत की।
इस अवसर मे महिला थानाध्यक्ष स्वातिशुक्ला , मीना मोहनी, सीमा जैन, अर्चना अग्रवाल, एड.निधि, रोशनी चाँद, नीलम, आरती देवी, पूनम, कल्पना आदि उपस्थित रहे

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button