● अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर आयोजित हुई खेलकूद प्रतिस्पर्धा – ● दिव्यांग बच्चों में प्रतिभा की नहीं कमी – बीएसए ● जनपदीय खेलकूद प्रतिस्पर्धा में दिव्यांग बच्चों ने किया कला का प्रदर्शन- ●चित्रकला में आराध्या पटैरिया,दौड में मौसम रहीं अव्वल- ● दिव्यांगजन दिवस पर सम्मानित हुए दिव्यांग शिक्षक
(ललितपुर) अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर राजकीय आदर्श विद्यालय के परिसर में जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई।कंपोजिट विद्यालय सिविल लाइन ललितपुर के स्काउट के कलर पार्टी के बच्चों ने मुख्य अतिथि का स्वागत दिव्य घोष से किया।कार्यक्रम के पूर्व मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय नंदित गुप्ता,सुजीत मोर्य जिला समन्वयक समेकित शिक्षा,जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नीरज चतुर्वेदी,व्हीलचेयर क्रिकेट टीम भारत के कप्तान बृजमोहन तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।तत्पश्चात पूर्व माध्यमिक विद्यालय पनारी की छात्राओं ने सरस्वती बंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया।आदर्श विद्यालय ललितपुर की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें जूनियर बालक वर्ग पचास मीटर दौड़ प्रतियोगिता उप्रावि महरौनी के मधुर प्रथम,कंपोजिट उप्रावि नीमखेड़ा बिरधा के उमेश द्वितीय,पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय पड़वा महरौनी के कुनाल तृतीय स्थान पर रहे।
जूनियर बालिका वर्ग 50 मीटर दौड़ प्रतियोगिता
में कंपोजिट उप्रावि मड़ावरा की मौसम प्रथम,
पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय पड़वा महरौनी,की पूनम द्वितीय,उप्रावि टोडी बार की रानी तृतीय स्थान पर रहे।प्राथमिक बालक वर्ग दौड़ प्रतियोगिता में कार्तिक प्रथम स्थान कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय मड़ावरा, अनुज द्वितीय स्थान प्राथमिक विद्यालय रोड़ा,साहिल तृतीय स्थान पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय पड़वा महरौनी,प्राथमिक बालिका वर्ग दौड़ प्रतियोगिता
तनु -प्रथम स्थान कन्या पाठशाला चंडीमाता ललितपुर, राधिका -द्वितीय स्थान कंपोजिट उoप्राoविo छपरियन,शान्वी -तृतीय स्थान कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय मड़ावरा पर रहे।कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में गायत्री -प्रथम स्थान कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय डुलावन बार,
ऋतिक -द्वितीय स्थान पीएम श्री कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय पड़वा महरौनी,चंद्रावती
तृतीय स्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय टोडी बार रहीं।कुर्सी दौड प्राथमिक स्तर की प्रतियोगिता में
गायत्री -प्रथम स्थान कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय डुलावन बार,ऋतिक -द्वितीय स्थान पीएम श्री कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय पड़वा महरौनी,चंद्रवती -तृतीय स्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय टोडी बार,चित्रकला प्रतियोगिता जूनियर वर्ग आराध्या -प्रथम स्थान कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय डुलावन बार,
वंदना -अहिरवार द्वितीय स्थान कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय महरौनी, वरुण तृतीय स्थान इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय कुआंतला रहे।बास्केटबॉल प्रतियोगिता पूनम उप्रावि रामनगर प्रथम,दिव्यांश शर्मा उप्रावि चंडी मंदिर, दिव्यांश तृतीय स्थान पर रहे।दृष्टिबाधित बच्चों की प्रतियोगिता में छूकर एवं सुनकर पहचानों प्रतियोगिता में प्रथम अमन कंपोजिट विद्यालय किसरदा महरौनी,किरण कंपोजिट विद्यालय बम्हौरीकलां द्वितीय,मुस्कान प्राथमिक विद्यालय बम्हौरी कलां,नैनसी कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय महरौनी,उमेश कुमार कंपोजिट विद्यालय नीमखेड़ा,वरुण कुमार इंग्लिश मीडियम कुआंतला तृतीय स्थान पर रहे।आयोजन की जानकारी देते हुए समन्वयक शिवकुमार मोर्या ने बताया कि जिला स्तरीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर जनपद के विकासखंडों से आये हुए प्रतिभागी दिव्यांग बच्चों को मुख्य अतिथि ने प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जूनियर हाईस्कूल संघ के जिलाध्यक्ष नीरज चतुर्वेदी ने बच्चों को पुरस्कार स्वरूप राशि प्रदान की।दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर शिक्षक वृजमोहन तिवारी,अभिनव जैन का सम्मान किया गया।इस दौरान मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह ने कहा कि दिव्यांग बच्चे सामान्य बच्चों से कम नहीं है। उन्हें ईश्वर के द्वारा दी गई प्रतिभा विशिष्ट पहचान होती है। शिक्षकों को ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों की प्रतिभा को निखारने की आवश्यकता है। दिव्यांग बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक बधाई के पात्र हैं जो इन दिव्यांग बच्चों को अध्यापन कराकर ऊंचाइयों पर पहुंचा रहे हैं।कार्यक्रम को सफल बनाने में स्पेशल एजुकेटर शिवकुमार मौर्य,
,ज्ञानेश तिवारी,मदनमोहन राज, दीपक अग्रवाल
,पुनीत कुमार,पुष्पेंद्र,अभयराज सेन,रवि भास्कर,प्रतीक दीक्षित, हरिओम, सुधा सिंह,
,जसवंत सिंह ,हेमंत भोड़ेले, संजय गुप्ता, मोहनलाल,पुष्पेंद्र जैन,डॉo बृजेश कुशवाहा, शशि कला मौर्य,राघवेन्द्र,जाकिर खान,संतोष कुमार,इमरान खांन,पुरूषोत्तम विश्वकर्मा के अलावा शिक्षक,शिक्षिकाएं एवं बच्चों के अभिभाभक मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन मुहम्मद जाकिर ने किया।कार्यक्रम के समापन पर जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुजीत मौर्य ने आभार जताया :
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand