धर्ममनोरंजनमहरौनीललितपुर

ध्वजा रोहण के साथ हुआ अंजनी मेला का सुभारम्भ,

महरौनी,ललितपुर-
क्षेत्र महरौनी अंतर्गत ग्राम कुम्हैडी में शुक्रवार को ध्वजा रोहण के साथ अंजनी मेला की सुभारम्भ हुआ, मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंच कर पूजन करते हुए मंगल कामनाएं की, यह मेला बुंदेलखंड की प्राचीन संस्कृति का हिस्सा है।
सर्वप्रथम ग्राम कुम्हेड़ी के हनुमान व राम राजा के बड़े मंदिर में ग्रामीणों ने अंजनी मेले की ध्वजा का मंत्र उच्चारण के साथ विधिवत पूजन किया ततपश्चात अंजनी माता की जय घोष व डीजे, ढोल – नगाड़ों के साथ ध्वज यात्रा निकाली, मां अंजनी दरबार पहुंचकर अंजनी माता व मेले की धर्म ध्वजा का श्रद्धा पूर्वक पूजन कर मां अंजनी से जगत कल्याण की कामना की, ततपश्चात क्षेत्रवासियों सहित ग्रामीणों ने मेले की धर्म ध्वजा को मेला प्रांगण में स्थापित किया । इसके बाद मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र व मां अंजनी धर्मार्थ ट्रस्ट के सदस्यों ने फीता काटकर व बिधि विधान से धर्म ध्वजा का पूजन कर मेले का शुभारंभ किया।
मेले में आकर्षण का केंद्र बड़ा झूला, खेल खिलौना, सर्कस, मनहारी दुकानें, छोटे बच्चों के लिए जंपिंग झूला, मिकी माउस, चकरी, डिरेगन ट्रेन, नारियल तथा मिठाई की दुकानें, ब्रेक डांस, चिनी मिट्टी के बर्तन, पत्थर के पाट, आइस क्रीम के ठेले, चाट मसाला, शुद्ध शाकाहारी भोजनालय आदि खाद सामग्री की दुकानें लगी हैं ।

इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा चौकी प्रभारी मेला भूपेन्द्र कुमार,अंजनी धर्मार्थ ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश कुमार श्रीवास्तव, मंत्री दिनेश विदुआ, वरिष्ठ पत्रकार आशाराम तिवारी, आशीष त्रिपाठी, राघवेन्द्र पटैरिया, अरविन्द कौशिक,धनीराम टिकरया, संन्तोष नेता,ग्राम प्रधान प्रकाश निरंजन, देवकी नंन्दन कौशिक, संजय रावत, कमलेश तिवारी,रामशरण दीक्षित, संतोष निरंजन,ब्रजभूषण दीक्षित,रामरतन टिकरया, चिंता राम टिकरया, राम जी श्रीवास्तव,रानू पलया,बलराम निरंजन, प्रमोद सीरौठिया, संन्तोष कौशिक, बाबू लाल झा, चिन्नू सोनी, लक्ष्मीनारायन चौधरी, रवि रजक, नारायण विश्वकर्मा, रमेशराय, भुर्री, मेला समिति मीडिया प्रभारी आनंद पंडा, धर्मेन्द्र राजा,निशु दुबे आदि लोग उपस्थित रहे!

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button