धर्ममनोरंजनमहरौनीललितपुर

अंजनी माता मेला में शोभायत्रा व जवारे बने आकर्षण का केंद्र, श्रद्धालुओं ने जवारे विसर्जन कर मांगी मन्नत,

महरौनी,ललितपुर-
तहसील महरौनी अतंर्गत ग्राम कुम्हैडी में बुंदेलखंड का प्राचीन एवं प्रसिद्ध साप्ताहिक अंजनी मेला पावन पर्व चैत्र की पूर्णिमा पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शुरू हो गया है। हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों व आसपास के दूर दराज से आये महरौनी, कुम्हैडी, बारौन, भूसरा, वगसपुर, लरगन, कुवाघोषी, खिरिया भारंजू,कोरवास, रमेशरा, सैदपुर, बैरवारा,नैनवारा,दरौना, जमुनिया, राम शायरी खुरई, खिमलासा ,छतरपुर मध्य प्रदेश, सतवांसा आदि ग्रामीण क्षेत्रों से आये श्रद्धालुओं ने जवारों के साथ हनुमान जयंती की शोभायात्रा डीजे, ढोल नगरिया व धार्मिक बुंदेली लोक नत्य राई के गीतों की तर्ज के साथ निकालकर अंजनी मंदिर पर जवारों का आस्था और श्रद्धा के साथ विधिवत पूजन कर विसर्जन किया गया । श्रद्धालुओं ने सर्वप्रथम माता अंजनी के पावन द्वार पर माथा टेक कर अंजनी माता की धर्म ध्वजा का मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजन कर नारियल प्रसाद चढ़ाया व आरती कर अपने देश, क्षेत्र व परिवार के स्वास्थ्य सुख समृद्धि की कामना की । माता अंजनी के मंदिर पर श्रद्धालुओं ने सुबह से देर रात तक जवारे चढ़ाने व पूजा पाठ करने के लिये तांता लगा रहा । अंजनी मेले में पूजा सामग्री, छोटे बच्चों के लिये जंपिंग झूला, बड़ा झूला, ब्रेक डांस, डिरेगन ट्रेन, बैलों व साज सज्जा का सामान, अस्थाई फोटो स्टूडियो, स्टील के बर्तन, महिलाओं के लिये साज सिंगार के लिये सिंदूर, चूड़ियां, कपड़े, पूजा सामग्री आदि के सामानों की खरीददारी की । पान सेंटर, जूस, आइसक्रीम, चार्ट टिकिया, जलेबी समोसा मिठाईयां, फल, आदि खानपान के लिये शुद्ध शाकाहारी लजीज अनेक व्यंजनों से युक्त दुकानों की उत्तम व्यवस्था की गई है ।

मेले में प्रशासन और मेला कमेटी द्वारा मेले की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिये मेले में अस्थाई पुलिस चौकी के अलावा महिलाओं की सुरक्षा के लिये महिला पुलिस, स्वास्थ शिविर कैंप, पेयजल,
मेले में आये श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिये भजन संध्या पर लोक गायन व रामलीला का मंचन किया जा रहा है।
मेला महोत्सव सफल आयोजन के लिए प्रमुख अंजनी धर्मार्थ ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश कुमार श्रीवास्तव, मंत्री दिनेश विदुआ, वरिष्ठ पत्रकार आशाराम तिवारी,धनीराम टिकरया, संन्तोष काजू, देवकी नंन्दन कौशिक, रामशरण दीक्षित, संतोष निरंजन नेता,रामरतन टिकरया, चिंता राम टिकरया, राम जी श्रीवास्तव,रानू पलया,बलराम निरंजन, प्रमोद सीरौठिया, संन्तोष कौशिक, बाबू लाल झा, चिन्नू सोनी, लक्ष्मीनारायन चौधरी, रवि रजक, नारायण विश्वकर्मा, रमेशराय, भुर्री, मेला समिति मीडिया प्रभारी आनंद पंडा, धर्मेन्द्र राजा,निशु दुबे आदि लोग उपस्थित रहे! व मेला सुरक्षा के लिए प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा व मेला चौकी प्रभारी भूपेन्द्र कुमार का सहयोग मिल रहा है!

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button