
*अमृत 2.0 कार्यक्रम के अंतर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं में लेबर बढ़ाते हुए कार्य निर्धारित समय में पूर्ण कराने के दिए निर्देश*
*वर्षा ऋतु के दृष्टिगत नालों की सफाई व जल निकासी का लिया जायजा*
*गवर्मेंट कैप्टिव प्लेटफार्म का निरीक्षण कर यहां की हाइटेक सुविधाओं को जन जनतक पहुंचाने के दिए निर्देश*
===============
ललितपुर। नगर में शुद्ध जलापूर्ति एवं वर्षा ऋतु के दृष्टिगत नाला/नालियों की सफाई व जल निकासी व्यवस्था के स्थलीय निरीक्षण हेतु सचिव, नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन श्री अजय कुमार शुक्ला ने आज शनिवार को नगर का भ्रमण किया।
उन्होंने रावतयाना स्थित 2000 KL/24 मीटर क्षमता के उच्च जलाशय व इलाइट चौराहा श्मशानघाट स्थित 2700 KL/27 मीटर क्षमता के उच्च जलाशय का निरीक्षण कर शुद्ध जलापूर्ति का जायजा लिया तथा नगर में नालों की सफाई कार्य एवं गवर्मेंट कैप्टिव प्लेटफार्म (GCP) का निरीक्षण किया।
*भ्रमण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि अधिक समस्या वाले स्थानों पर नगर पालिका व जल संस्थान के द्वारा टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति सुनिश्चित कराई जाए, खराब हैंडपंपों की मरम्मत कराते हुए जलश्रोतों को उपयोग में लाया जाए। इसके साथ ही नागरिक शिकायत प्रणाली को दुरुस्त किया जाए।*
रावतयान और इलाइट चौराहा श्मशानघाट स्थित उच्च जलाशयों के निरीक्षण के दौरान बताया गया कि अधिशासी अभियंता जल निगम मुकेश कुमार सिंह ने बताया अमृत 2.0 कार्यक्रम के अंतर्गत ललितपुर नगर पालिका आवर्धन एवं सुदृढ़ीकरण पेयजल योजना के तहत उक्त जलाशय बनाए जा रहे हैं, इनका कार्य जनवरी 2024 में प्रारंभ हुआ था जो जुलाई 2025 में पूर्ण होना है, परियोजनाओं पर भौतिक रूप से 60% कार्य हो चुका है। इंटेक वेल का कार्य शुरू न होने पर उन्होंने सचिव महोदय से अनुरोध गोविंद सागर बांध पर अमृत 2.0 के अंतर्गत इंटेक वेल बनाए जाने हेतु अनुमति एवं एग्रीमेंट की कार्यवाही पूर्ण करने के लिए सिंचाई विभाग को निर्देशित करने का अनुरोध किया, *जिस पर सचिव नगर विकास विभाग ने लेबर बढ़ाकर निर्धारित समय में परियोजनाएं पूर्ण कराने के निर्देश दिए।*
इसके बाद सचिव ने नगर के सिद्दन रोड स्थित नाला, महिला चिकित्सालय के बाहर का नाला एवं वर्णी चौराहा छात्रावास के पास नाली सफाई कार्य को देखा, मौके पर सफाई कार्य चल रहा था, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दिनेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि नगर में वर्षा ऋतु के पूर्व सभी नालों/नालियों की सफाई का कार्य कार्य जा रहा है, इसके लिए सफाई कर्मचारियों की टीम लगाई गई है, जिस पर सचिव नगर विकास द्वारा संतुष्टि जाहिर की गई।
उन्होंने नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज में स्थित प्राचीन बावड़ी के पुनरोद्धार कार्य को देखा, यहां पर बताया गया कि जनपद में जिलाधिकारी के निर्देशन में जल संरक्षण एवं प्राचीन जल स्रोतों के पुनर्जीवन के क्रम में जनपद के प्राचीन कुओं एवं बावड़ियों के पुनर्जीवन/पुनरुद्धार का कार्य चल रहा है। नगर पालिका द्वारा नगर क्षेत्र में 30 जल स्रोतों को पुनरोद्धार हेतु चिन्हित किया गया है, जिनमे 27 कुएं व 3 प्राचीन बावड़ियां शामिल है, सभी पर छात्र-छात्राओं के द्वारा वॉल पेन्टिंग का कार्य किया गया है।
इसके उपरांत उन्होंने सुपर मार्केट स्थित गवर्मेंट कैप्टिव प्लेटफार्म (GCP)का निरीक्षण किया, यहां पर जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी ने सचिव महोदय को (GCP) के माध्यम से जनपदवासियों को दी जा रहीं हाइटेक सुविधाओं के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि (GCP) के माध्यम से शहर के कई इलाको में वायरलेश नेटवर्क बनाया गया है, जिससे जनपद में एक पब्लिक एड्रेस नेटवर्क बन चुका है, GCP से कचरा प्रबंधन/एफएसएसएम वाहनों की लाइव ट्रेकिंग की जा रही है तथा सभी सार्वजनिक स्थलों व चिन्हित स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं जिन्हें जीसीपी से कण्ट्रोल किया जा रहा है, इमरजेंसी में GCP संचालित कैमरों के सामने 3 बार हाथ हिलाने पर तत्काल मदद पहुंचाई जाती है।
इसके अलावा घंटाघर के पास फ्री वाईफाई जोन की स्थापना भी की गई है और शेष स्थानों पर फ्री वाईफाई स्थापित कराये जा रहे है। जनशिकायतों की सुनवाई व निस्तारण हेतु टोलफ्री नम्बर 1533 व 14420 का संचालन के साथ प्रतियोगी छात्र छात्राओं के लिए परीक्षाओं के फ्री टेस्ट सीरीज भी इस पर उपलब्ध है। *इस पर सचिव ने इन सेवाओं को जन जन तक पहुंचाने हेतु प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।*
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक, अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर चंद्रभूषण प्रताप,अधिशासी अधिकारी नपा दिनेश कुमार विश्वकर्मा, अधिशासी अभियंता जल निगम मुकेश कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता जल संस्थान शिवराज वर्मा व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand