
महरौनी,ललितपुर-
नगर में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी उर्स कमेटी द्वारा हजरत बाबा सैय्यद अहमद शाह रह. की दरगाह पर 106वें सालाना उर्स शरीफ के आखिरी दिन भी कब्बाली का शानदार प्रोग्राम आयोजित किया गया।इस दौरान इंटरनेशनल कब्बाल जुनैद सुल्तानी एवं फैजान ताज ने अपने-अपने कलाम पेश किये। रात भर हजारों की तादाद में श्रोताओं ने कब्बालियों का लुत्फ उठाया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद कुमार बडोनियां, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डाॅ दयाराम रजक, सपा जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह यादव, युवजन सभा जिलाध्यक्ष इमरान मंसूरी ने विधिवत फीता काट कर शुभारम्भ किया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने उद्वोधन मे कहा कि ऐसे मेले सालाना लगते रहें जिससे कि सभी धर्म प्रेमियों में एकता बनी रहे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में सूर्य प्रताप सिंह जमीदार एड. प्रवक्ता जिला कांग्रेस, सपा नगर अध्यक्ष प्रदीप साहू, नसीम मंसूरी, शब्बीर मंसूरी, गौरव बालकिशन सोनी, नफीस खां पठा, बृजेश अहिरवार व अतिथि जाकिर अली पार्षद, मोहम्मीद अनवर, नीरज प्रताप सिंह, राजेश अहिरवार, बृषभान सिंह एड0, अभिषेक सिंघई, रवि राजा, उपस्थित रहे।
वहीं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद बडौनियां ने अपने उद्बोधन में कहां कि इंदिरा चौराहे पर जल्द ही इन्दिरा गांधी जी की प्रतिमा पुनः स्थापित की जायेगी एवं नगर वासियों से कहा कि जहां भी आपको जो कार्य कराना हो वह मुझे बता दें, मैं उसे अवश्य पूर्ण करूंगाा इसके बाद पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि यह उर्स शरीफ का कार्यक्रम साम्प्रदायिक सौहार्द एवं भाईचारा बढ़ाने वाला है। ऐसे कार्यक्रम भारत देश में सभी लोगों को भाईचारे के साथ रहना सिखाते हैं। मैं इस कार्यक्रम के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। सपा जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह यादव ने भी उर्स की कामयाबी हेतु शुभकामनायें दीं एवं उन्होने कहा कि बाबा अहमद शाह का दरबार साम्प्रदायिक सौहार्द और एकता का प्रतीक है।
सालाना उर्स मुबारक मौके पर आखिरी दिन बदांयु से आये जुनैद सुल्तानी ने अल्लाह की शान में कलाम पेश करते हुये कहा “अल्लाह तेरी हमदो शना वाले हैं, हम अली वाले हैं मुस्तफा वाले हैं,” इसके बाद हजरन अली की शान में कलाम पेश करते हुये कहा “मेरे सर से मुसीबत टली, जब कहा या अली-या अली”, व हजरत हुसैन की शान में “यजीद मुर्दाबाद, मुर्दाबाद रहेगा, हुसैन जिन्दाबाद, जिन्दाबाद, जिन्दा्बाद रहेगा”, व “ऐसा सूरमा हुसैन है, मौला हुसैन हैं”, आदि कब्बालियों पर श्रोता रातभर खूब झूमते रहे!
नागपुर से आये इंटर नेशनल कब्बाल फैजान ताज ने अल्लाह की शान में कलाम पेश करते हुये कहा “अपने अस्कों से गुनाहों को इस तरह धोकर, मांगो अल्लालह से बच्चों की तरह रो-रो कर,” इसके बाद नबी की शान में कलाम पेश करते हुये कहा “हम सारे गुलामों के मददगार मोहम्मद”, ख्वाजा की शान में “कोई चारा नहीं बेसहारा हूं में सख्त मुस्किल में हूं गम का मारा हूं मैं, जहां कर रहा सितम पर सितम कर मेरे ख्वाजा करम” एवं इसके बाद एक से बढ़कर एक गजलें सुनने के लिए श्रोता रातभर महफिल में जमे रहे। इस दौरान सभी अतिथियों ने बाबा की दरगाह पर माथा टेका और देश में अमन चैन की दुआ माँगी।
प्रोग्राम का कुशल संचालन कवि संजय पाण्डेय भारत ने किया। अंत में सदर रहबर अली ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर सदर रहबर अली, खजांची परवेज अली, शाहिल निजामी, इमाम राईन, लखन लाल झा, इवरान खां एडवोकेट, फिरोज सिद्दीकी, जफर खान बाबू, अखिलेश मलैया, समद खान एडवोकेट, साबिर अली, सरफराज अली एडवोकेट, अज्जू राईन, जावेद अख्तर, आमिर अली, महमूद मंसूरी, नफीस खान, इरफान रहमानी, मु. आमिर मंसूरी, जावेद पठान, मोहम्मद खां एडवोकेट, मोहब्बत अली रिजवी, नसीम मंसूरी, सलमान खान, वफाती खान, बली मोहम्मद, मु. अमजद खान, बाबू भाई बांदा वाले, सैफ अली, शिवराहीम मंसूरी, मुनीर वक्स, अय्युब खां, इरसाद अली पन्ना, फरहान खान, फैजान अली, नसीम मंसूरी, अमजद खान, मुहिब खान, रिहान राईन, पवन तिवारी, इमरान रजा, जुनैद अख्तर, नावेद खान, साकिब खान, अमन हाशमी, अयान खान सहित अनेक कमेटी पदाधिकारी एवं नगर के अनेक सम्भ्रान्त नागरिक मौजूद रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand