● बीईओ बनी शिक्षिका,बच्चों को पढाया विज्ञान का पाठ ● कंपोजिट विद्यालय इमलिया के नवसृजित विज्ञान कक्ष का किया अवलोकन

(ललितपुर) खंड शिक्षा अधिकारी बार शैलजा व्यास ने कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय इमलिया का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण किया। पर्यवेक्षक के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय में रूपांतरित नव सृजित विज्ञान कक्षा कक्ष का अवलोकन कर बच्चों को अंतरिक्ष एवं सौरमंडल के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर विद्यालय में गठित इको क्लब,स्पोर्ट क्लब,सिविक सेंस क्लब,रीडिंग क्लब, विज्ञान गणित क्लब,कला एवं संस्कृति क्लब आदि के अंतर्गत किए जा रहे विभिन्न गतिविधियों की सराहना भी की। प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार सोनी ने बताया कि विज्ञान शिक्षण में अवलोकन जांच एवं प्रयोग का महत्व है।इसके दृष्टिगत विद्यालय में विज्ञान कक्षा का सृजन किया गया है। इससे बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास किया जा सके।उन्होंने बताया कि बाला पेंटिंग के माध्यम से परमाणु संरचना ,
कोशिका संरचना, प्रकाश संश्लेषण,डीएनए संरचना,अंतरिक्ष संरचना,सौरमंडल आदि को बच्चों की सीखने-सिखाने की प्रक्रिया को गति देने के लिए अंकित कराया गया है। इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार सोनी,जावेद खान मंसूरी,अनिल त्रिपाठी,सोनल गुप्ता,राम सिंह ,दिनेश वर्मा,प्रीति जैन,राजीव त्रिपाठी,रीना यादव ,इकराम अल्ला मौजूद रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand