सुधासागर कन्या इंटर कालेज में कैरियर काउंसलिंग हुई आयोजित जीवन में सफलता हेतु परिश्रम जरूरी- सीए रचना संजीव जैन

(ललितपुर) शहर के तालाबपुरा डोंडाघाट स्थित दिगंबर जैन सुधासागर कन्या इंटर कॉलेज में सीए संजीव जैन महामहिम दिगम्बर जैन देवगढ़ मेनेजमेंट कमेटी की अध्यक्षता एवं सीए सौरभ जैन कोषाध्यक्ष जैन पंचायत ललितपुर के मुख्य आतिथ्य में सम्मान समारोह एवं कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। कैरियर काउंसलिंग के दौरान छात्राओं को संबोधित करते हुए सीए संजीव जैन ने कहा कि छात्र जीवन में मेहनत,अनुशासन,आत्मविश्वास एवं संकल्पशक्ति के माध्यम से जीवन में सफलता को प्राप्त कर सकते हैं। मुख्य अतिथि ने बच्चों से चर्चा के माध्यम से जीवन में लक्ष्य निर्धारण की महत्ता एवं उसकी पूर्ति हेतु किये जाने वाले प्रयासों पर चर्चा की।काउंसलर के रूप में उपस्थित सीए रचना जैन एवं विवेक जैन डेवलपमेंट ऑफिसर एलआईसी ने बच्चों को बताया कि बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु अपने विषय एवं संस्थान का चुनाव एक मुख्य घटक हैं और इसका चयन करते समय हमें किन-किन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है।वर्तमान समय मे इस हेतु ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरह के परामर्श उपलब्ध भी हैं।विद्यालय के प्रबंधक प्रफुल्ल जैन ने विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं समस्त स्टॉफ को हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में बच्चों के परीक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त करने पर बधाई देते हुए पूर्ण मनोयोग से बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु प्रयासरत रहने हेतु प्रोत्साहित किया।शिक्षामंत्री संजीव जैन लकी द्वारा बच्चों को भविष्य में सफलता प्राप्त करने के लिए अपने लक्ष्य को निर्धारित करना परम आवश्यक बताया।उन्होंने कहा कि बिना लक्ष्य के सफलता प्राप्त नहीं की जा सकती।
इस अवसर इंटरमीडिएट में विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली स्वीटी विश्वकर्मा,द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली गौरी विश्वकर्मा और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली मुस्कान एवं हाई स्कूल में प्रथम स्थान पर आशी राजावत द्वितीय स्थान पर कनिष्का साहू व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली भारती को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कक्षा दसवीं एवं बारहवीं पास करने वाली छात्राओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया।इस दौरान शिक्षिका सुषमा जैन,मीना जैन, सोनम जैन,रुचि दुबे, जयंती,सौम्या जैन,स्मिता,
विजय जैन,अक्षय जैन,शुभम मौजूद रहे।कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्या कल्पना जैन ने आभार जताया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand