टाइम्स नाउ बुन्देलखण्डप्रशासनिकललितपुर

उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्या अर्चना पटेल ने महिला जनसुनवाई में 29 शिकायतों में से 7 का कराया मौके पर निस्तारण शेष शिकायतों को 15 दिन में निस्तारण कर अनुपालन आख्या प्रस्तुत करने के दिये निर्देश

आंगनबाड़ी केन्द्र, महिला बैरक, महिला चिकित्सालय व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण कर महिलाओं की समस्याओं को जाना
पिछली जनसुनवाई के लम्बित प्रकरणों के निस्तारण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को दिये निर्देश
झोलाछाप डॉक्टरों से पीढ़ित हो रहे लोेगों देखते हुए ऐसे डॉक्टर पर हो कड़ी कार्यवाही: अर्चना पटेल
महिला उत्पीड़न के प्रकरणों में स्थानीय पुलिस पीढ़ितों को तत्काल सहायता प्रदान करें: अर्चना पटेल

ललितपुर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीढ़ित महिलाओं को स्थानीय स्तर पर त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा पीढ़िताओं की सुगमता के दृष्टिगत आज गुरुवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती अर्चना पटेल ने पीडब्ल्यूडी सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जनपद की महिलाओं की समस्याओं को एक-एक कर गंभीरतापूर्वक सुना और उपस्थित अधिकारियों से समस्याओं का मौके पर निस्तारण भी कराया। शेष समस्याओं को सम्बंधित अधिकारियों को आदेशित कर 15 दिन में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराकर आख्या जिला प्रोबेशन अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
महिलाओं के अधिकारों व उन्हें दी जा रही सुविधाओं के स्थलीय निरीक्षण के लिए महिला आयोग की सदस्या ने आंगनबाड़ी केन्द्र पटौराकलां, जिला कारागार में महिला बैरक, महिला चिकित्सालय व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कल्यानपुरा का निरीक्षण कर महिलाओं एवं बालिकाओं की समस्याओं को जाना और उनसे वार्ता की।
महिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रसव वार्ड में जाकर बुदनी मड़ावरा निवासी प्रसूता पूजा, शालिनी जैन व न्याय बोर्ड की सदस्या स्वेता कुमारी से वार्ता कर उनका हाल जाना और पूछा कि उन्हें अस्पताल में किसी प्रकार की कोई असुविधा तो नहीं हो रही है। उन्होंने पूछा कि बाहर से कोई दवा तो नहीं मंगाई जा रही है, इस पर सभी प्रसूताओं ने बताया कि उन्हें सभी सुविधाएं अच्छे से मुहैया करायी जा रही हैं, इस दौरान एक प्रसूता के शौचालय गंदे होने की शिकायत पर सदस्या ने स्वयं शौचालय जाकर देखा, जिसको मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को साफ रखने के निर्देश दिये।
जिला कारागार में महिला बैरक के निरीक्षण के दौरान उन्होंने 17 बंदी महिलाओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं को जाना, उनके बैरक की साफ-सफाई एवं रसोई में जाकर भोजन की गुणवत्ता को परखा, उन्होंने बनाई गई खिचड़ी की तारीफ भी की, निरीक्षण में साफ-सफाई सहित सभी व्यवस्थाएं अच्छी पायी गई।
इसी श्रंखला में उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र पटौराकलां पहुंचकर गर्भवती महिलाओं को पोषण किट वितरित कर उनकी गोदभराई करायी और महिलाओं एवं बच्चों को दिये जा रहे पोषाहार की जानकारी प्राप्त की।
इसके साथ ही उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कल्यानपुरा का निरीक्षण कर बालिकाआंें की पढ़ाई लिखाई के साथ रहने, खाने, सुरक्षा आदि की समीक्षा की और अधीक्षिका को निर्देश दिये कि बालिकाओं को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए, अधीक्षिका स्वयं बालिकाओं की काउंसलिंग कर पढ़ाई लिखाई के साथ किशोरावस्था सम्बंधी समस्याओं को जानें और उन्हें गाइड करें।
इस अवसर पर अपना दल से श्री मोहन सैनी, श्री ज्वाला प्रसाद पटेल, श्री रामगुलाम श्रीवास, श्री प्रिंस, श्री लवकुश तिवारी एवं भाजपा से श्रीमती लक्ष्मी रावत, पीआरओ श्री पृथ्वीराज पटेल सहित जेल अधीक्षक मुकेश कुमार, जेलर जीवन सिंह, जेल चिकित्सक विजय द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इम्तियाज अहमद, उप जिलाधिकारी निशान्त तिवारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी नन्दलाल सिंह, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button