पी०एन०बी० आरसेटी द्वारा महिलाओं के लिये महिला टेलर का प्रशिक्षण सम्पन्न ।

ललितपुर । पंजाब नैशनल बैंक आरसेटी ललितपुर द्वारा आयोजित 30 दिवसीय महिलाओं के लिये महिला टेलर का प्रशिक्षण पंजाब नैशनल बैंक आरसेटी ललितपुर में दिया गया। इस प्रशिक्षण के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि सौरभ पाराशर, मुख्य शाखा प्रबन्धक, तुवन चौराहा ललितपुर विशिष्ट अतिथि प्रबन्धक मुकेश पटेल वरिष्ठ प्रबन्धक, अग्रणी जिला प्रबन्धक उपस्थित रहें। अतिथियों का स्वागत आरसेटी के वरिष्ठ इन हाउस फैकल्टी रूपेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा किया गया। जनपद के बेरोजगार युवक-युवतियां यहां से प्रशिक्षण लेकर एक सफल उद्यमी के रूप में आगे बढ़ सकते है।
मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में कहा कि महिलाएं स्वरोजगार अपना कर आत्मनिर्भर बनें जिससे की उनकी जीविका में सुधार हो सके व उनको घर बैठे रोजगार मिल सके तथा महिलाएं उद्यम अपनाकर अपना और अपने परिवार का विकास करें एवं दूसरों को भी रोजगार प्रदान कर सके। महिलाएं किसी भी योजनाओं की जानकारी के लिये ब्लॉक / जिले स्तर पर सम्पर्क कर योजनाओं का लाभ प्राप्त करें साथ ही वे ऋण हेतु मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के लिए भी आवेदन कर सकती है।
विशिष्ट अतिथि ने बैंक सम्बन्धी विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की महिलाओं को योजनाओं का लाभलेकर आगे बढ़ने की बात कही। उन्होने यह भी कहां कि समूह के सीसीएल की फाईलों को सम्बन्धित बैंक में पूर्ण कर जमा करें और सीसीएल द्वारा प्राप्त धन का उपयोग कर अपना व्यवसाय छोटे स्तर से शुरू कर आग 1
वरिष्ठ इन हाउस फैकल्टी रूपेन्द्र श्रीवास्तव ने सभी प्रशिक्षार्थियों को सफल प्रशिक्षण हेतु बधाई दी एवं उनको उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
कार्यकम में बाहर से आऐ हुए असेसर बी बी लाल तथा ममता दीक्षित भी इस अवसर पर उपस्थित रहे ने अपने वक्तव्य में कहा कि महिलाऐं कार्य आगे बढ़ाकर स्वरोजगार स्थापित करने की इच्छुक है, इसमें आरसेटी का योगदान सराहनीय रहा जो कि महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान कराकर उनको कार्य करने के लिये सक्षम बनाने के साथ ही उनको बैंक सम्बन्धी जानकारी व सहयोग मुख्य अग्रणी जिला प्रबन्धक द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये।
आरसेटी के वरिष्ठ इन हाउस फैकल्टी रूपेन्द्र श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर आर सेटी इन हाउस फैकल्टी आकांक्षा खरे, कार्यालय सहायक नंदकिशोर, सुनील कुमार अटैण्डर राजीव रैकवार उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand