*नगर में निकली भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा* *जगह जगह विप्रजनों का हुआ भव्य स्वागत*

महरौनी (ललितपुर) भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम का जन्मोत्सव नगर तथा क्षेत्र में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया । ब्राह्मण महामंडल के तत्वाधान में आयोजित परशुराम जयंती प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर भगवान परशुराम मंदिर पर विविध धार्मिक अनुष्ठान आयोजित हुए। तत्पश्चात नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर प्रातःकाल से ही भगवान परशुराम मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। उसके बाद ब्राह्मण महामंडल के पदाधिकारियों ने भगवान परशुराम की विधिविधान से पूजा-अर्चना की। दोपहर में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें ब्राम्हण महामण्डल के वक्ताओं ने समाज की एकजुटता पर विशेष बल दिया और सामाजिक बुराईयों से दूर रहने की अपील की। प्रशासन एवं ब्राम्हण मंडल की सहमति पर दोपहर एक बजे मंदिर प्रांगण से शोभायात्रा नगर में निकाली गई जिसका नगर भ्रमण के उपरांत शाम 7 बजे समापन हुआ। यह शोभायात्रा का मड़ावरा रोड, इंदिरा चौराहा, मुख्य बाजार, टीकमगढ़ रोड, बड़ी देवी मंदिर से मंडी रोड होते हुए पुन: परशुराम मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई ।
शोभायात्रा में धार्मिक गीतों की धुन पर उत्साही नौजवान थिरकते चल रहे थे। जलूस में विविध मनोहारी झांकियां शामिल थीं, इसमें घोड़ा बग्घी रथ पर भगवान परशुराम की झांकी आकर्षण का मुख्य केंद्र रहीं। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने भगवान परशुराम की आरती उतारी। इस मौके पर राज्यमंत्री प्रतिनिधि चंद्रशेखर पंथ , दुष्यंत बडौनियां सहित अनेक लोगों ने भगवान परशुराम की आरती उतारी। शोभायात्रा जुलूस का जगह-जगह स्वागत किया गया।
*जगह-जगह हुआ शोभा यात्रा का स्वागत*
भगवान परशुराम जयंती के दौरान निकाली गई । शोभायात्रा का नगर में प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा प्रतिवर्ष स्वागत सत्कार कराया जाता है। जिसमें शोभा यात्रा में सम्मिलित सभी श्रद्धालुओं को जलपान कराया गया एवं पुष्प माला पहनाकर उनका अभिवादन किया गया।
*प्रशासन ने किए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त*
परशुराम जयंती पर प्रशासन ने पूर्व में ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली थी l
शोभायात्रा के दौरान उप जिलाधिकारी राजबहादुर सिंह शांति व्यवस्था हेतु पुलिस क्षेत्राधिकारी रक्षपाल सिंह के निर्देश पर तथा प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा की अगुवाई में पुलिस बल मुस्तैद रहा। इस दौरान नायब तहसीलदार के साथ सभी कानूनगो एवं लेखपाल उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में सकल ब्राह्मण समाज का सहयोग रहा ।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand