बुधवार को बु.वि.सेना पेयजल संकट को लेकर घंटाघर पर पुराने मटके फोड़़कर प्रदर्शन किया अक्षय तृतीया को परम्परागत रूप से मटके फोड़कर नये मटके भरने का संकल्प लेकर बु. वि. सेना ने प्रशासन को निर्बाध पानी की आपूर्ति के लिए चेताया : टीटू कपूर

ललितपुर । आज बुन्देलखण्ड विकास सेना द्वारा बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर ” टीटू ” के नेतृत्व में पेयजल संकट को लेकर घंटाघर पर अक्षय तृतीया पर पारम्परिक रूप से मटके फोड़कर प्रशासन को चेतावनी देते हुए अपने इरादे जाहिर किए। गौरतलब है कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र में अक्षय तृतीया पर पुराने मटके फोड़कर नये मटके भरकर नये साल की शुरुआत की जाती है। बु.वि. सेना के कार्यकर्ता स्थानीय कंपनी बाग में पहले एकत्रित हुए और वहां से जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए घंटाघर पर आकर पुराने मटकों को फोड़कर अपना विरोध जताया।
बु. सेना प्रमुख टीटू कपूर ने कहा कि हर साल गर्मी शुरू होते ही शहर में पेयजल संकट शुरू हो जाता है। उन्होंने कहा कि गोविंद सागर बांध में भरपूर जलराशि होने के बावजूद जल संस्थान की अकर्मण्यता के चलते शहर में गम्भीर पेयजल संकट चल रहा है।
बु. वि सेना प्रमुख टीटू कपूर ने कहा कि जलसंस्थान की अकर्मणता , लापरवाही और घोर संवेदनशून्यता की वजह से शहर में व्याप्त जलसंकट को लेकर बु. वि. सेना ने बुधवार को घंटाघर पर मटका फोड़ प्रदर्शन करके जिला प्रशासन को चेतावनी दी है।
उन्होंने कहा है कि हर साल केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा पेयजल के नाम पर करोड़ों का बजट रिलीज किया जाता है परंतु हमेशा की तरह धरातल पर कोई आशा नजर नहीं आती है । सरकार द्वारा वर्तमान पेयजल की अमृत योजना का उद्देश्य घर-घर पेयजल की आपूर्ति करना है , परंतु यह योजना मात्र अखबारों की खबर होकर रह गई है । उन्होंने कहा कि जिला ललितपुर सिटी ऑफ डेम होने के बावजूद आज शहर में पीने के पानी के लिए हाहाकार मची हुई है । गोविन्दसागर बांध के माध्यम से शहर में पीने के पानी की सप्लाई की जाती है । गोविन्द सागर बांध में पानी की क्षमता पर्याप्त होने बावजूद शहर में निर्बाध गति से सप्लाई नहीं हो पा रही है । और जो कुछ भी थोड़ी बहुत पानी की सप्लाई होती है तो उससे नलों में गन्दा बदबूदार पानी आ रहा है । जिस कारण संक्रामक रोग फैलने का खतरा बढ़ गया है । उन्होंने कहा कि शहर के अनेक घरों के नलों से पानी गायब है । सुबह होते ही पूरे शहर में पानी किए हाहाकार मच जाती है । गाँधीनगर से लेकर पटेल नगर तक शहर के चारों कोनों में पानी की आपूर्ति लड़खड़ाई हुई है । विष्णुपुरा , नारायणपुरा , पठापुरा , खिरकापुरा , लेड़िया , नेहरू नगर , स्टेशन क्षेत्र , चौबयाना , सरदारपुरा , छत्रसालपुरा ,मउठाना पुरानी बजरिया , में तो कई हफ्तों से नल सूखे हुए हैं । जिलाधिकारी महोदय से उन्होंने माँग की है कि स्वच्छ पेयजल की निर्बाध रूप से आपूर्ति सुनिश्चित की जाये ।
उन्होंने जिलाधिकारी महोदय से यह भी माँग की कि जहाँ जहाँ जलसंस्थान के पाईपलाईनों से सप्लाई नहीं हो पा रही है , वहाँ पर टेंकरों द्वारा पानी की सप्लाई की जानी चाहिए । इसके अलावा पूरे शहर में खराब पड़े हेण्ड पम्पों को अबिलम्ब ठीक कराकर उन्हें चालू किया जाये । अन्यथा की स्थिति में बुन्देलखण्ड विकास सेना उग्र आन्दोलन छेड़ने के लिए बाद्ध हो जायेगी ।
प्रदर्शन के दौरान महेन्द्र अग्निहोत्री, टेढे़ महाराज , नवीन पटेल एड. कदीर खां , राजकुमार कुशवाहा, , अमरसिंह बुन्देला , रजनीश पुरोहित, परवेज़ पठान, कमल विश्वकर्मा, संजू राजा, गौरव विश्वकर्मा, मगन सोनी, राम प्रकाश झा शाहिद अली, मनोज लोधी , प्रेमशंकर गुप्ता, विनोद साहू , प्रकाश पेन्टर, अभिलाष वर्मा, रामेश्वर, आनंद सेन, रामस्वरूप राजपूत, पहाड़ सिंह, रतन, नन्दराम कुशवाहा , गफूर खान , पुष्पेन्द्र शर्मा , रोहित पटेल , पुष्पेन्द्र विश्वकर्मा , प्रदीप साहू , टिंकू सोनी , पुष्पेन्द्र बुन्देला , प्रमोद धानुक , खुशाल बरार , आदि उपस्थित रहे ।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand