दुर्घटनामहरौनीललितपुरविधुत विभाग
बिधुत तार टूटने से खेत में लगी आग, 40 से ज्यादा पेड़ भी झुलसे,

महरौनी,ललितपुर-
महरौनी कस्बा के नजदीक कांशीराम कालोनी के समीप किसरदा मौजा में स्थित अंजनी प्रसाद एवं जयशंकर प्रसाद द्विवेदी के खेत में विधुत तार टूटने से उठी चिंगारी से लगी भीषण आग।
आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि पास खड़े 10 पेड़ महुआ, 4 पेड़ आम ,1 पेड़ इमली और 40 पलाश के पेड़ आग की चपेट में आकर झुलस गये है। आग से 30 कुंटल जलाऊ लकड़ी भी जलकर खाक हो गयी। आग करीब 1 बजे लगी जिसकी सूचना फायरबिग्रेड को दे दी थी लेकिन गाड़ी अन्यत्र जगह व्यस्त होने की वजह से समय पर उपलब्ध न हो सकी, जिसके कारण मदद किसान का भारी आर्थिक नुकसान हुआ, आग पर जैसे-तैसे शाम 6 बजे काबू पाया गया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand