वीणावादिनी का परीक्षा परिणाम रहा 100%

तालबेहट : माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में वीणावादिनी बालिका इण्टर कॉलेज का परीक्षा परिणाम 100% रहा ।
वीणावादिनी बालिका इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि कक्षा 12 कृषि वर्ग में सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त किया अखिलेश यादव (87.50%) ने व द्वितीय स्थान पर रहे हर्ष यादव (74.30%) व तृतीय स्थान पर रहे समीर (72.40%)
कक्षा 12 वीं कला वर्ग का भी परिणाम 100% रहा जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त किया है राखी झा (62.6%) प्रतिशत द्वितीय स्थान पर रही है अनुष्का गौर (61.6%) व तृतीय स्थान पर रही निर्मला (61.4%) व हाई स्कूल परीक्षा परिणाम भी 100% रहा जिसमें सौरभ राजपूत (81.30%) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही रविंद्र (75.66%) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया व तृतीय स्थान पर रही रुक्मणी साहू (75.5%) इन सभी छात्र छात्राओं के परीक्षा परिणाम पर हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना देते हुए बधाई दी ।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand