वैगन वर्कशॉप में पी एन एम और रिव्यू मीटिंग में हुआ मामलों का निपटारा

झांसी: वैगन वर्कशॉप में मुख्य कारखाना प्रबंधक अजय श्रीवास्तवा की अध्यक्षता में एन सी आर ई एस के प्रतिनिधियों के साथ पी एन एम और रिव्यू मीटिंग का आयोजन सी डब्ल्यू एम कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया मीटिंग का संचालन वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी जीपी मिश्रा ने किया।
इस पी एन एम और रिव्यू मीटिंग में कुल मिलाकर 51 मामलों पर चर्चा हुई, जिसमें से अधिकतर मामलों पर शीघ्र समाधान करने पर, मुख्य कारखाना प्रबंधक अजय श्रीवास्तवा ने सहमति जताई,
और मामलों को शीघ्र ही हल करने के दिशा-निर्देश जारी किए, एन सी आर ई एस की ओर से आयुर्वेदिक तथा होम्योपैथिक औषधालय का अपग्रेडेशन, वेल्डर कर्मचारियों की समस्या, रात्रि पाली में विद्युत सप्लाई में बाधा, वैगन में लगने वाले आइटम्स की कमी, शॉप फ्लोर और पिट लाइंस पर कूलर और पंखों की पर्याप्त व्यवस्था, भंडार डिपो के नगर साइडिंग में लेबलिंग व चारदीवारी और पानी की निकासी, जैसे मामले सचिव इंद्र विजय सिंह, सचिन कामता प्रसाद साहू और सचिव संजीव कुमार नायक ने मीटिंग में रखें ।
वर्ष 2025 की एन सी आर एस के साथ प्रथम पी एन एम और रिव्यू मीटिंग सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।
पत्रकार रामजी तिवारी (मड़ावरा)
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand