स्कूलों में शुरू हुआ डिप्थीरिया की रोकथाम को लेकर टीकाकरण अभियान

ललितपुर में डिप्थीरिया की रोकथाम के लिये गुरुवार से टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० इम्तियाज अहमद एवं नगर पालिका बालिका इण्टर कॉलेज ललितपुर की प्रधानाचार्या श्रीमति नागमिता गुप्ता ने नगर पालिका बालिका इण्टर कॉलेज ललितपुर में फीता काटकर किया। सीएमओ डा० इम्तियाज अहमद ने बताया कि डिप्थीरिया के बढते मामलों को रोकने के लिये ‘विश्व टीकाकरण सप्ताह मनाया जा रहा है। 24 अप्रैल से 10 मई तक चलने वाले इस इस अभियान का उद्देश्य जिले में स्कूल आधारित टीडी टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान में सभी स्कूलों और मदरसों के कक्षा-पॉच के बच्चों और कक्षा-10 के बच्चों को टीडी वैक्सीन दी जायेगी। उन्होंने अभियान की सफलता हेतु सभी विभागों से अपील की। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० शिव प्रकाश ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग इस अभियान का नोडल विभाग होगा। उन्होंने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि से अभियान की सफलता हेतु समन्वय किया जा रहा है। इस हेतु स्कूल आधारित टीकाकरण की कार्य योजना तैयार कर ली गई है। पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट डा० सौरभ सक्सेना ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 24 से 30 अप्रैल के मध्य राष्ट्रीय टीकाकरण सप्ताह मनाया जाता है। अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। कार्यक्रम का अनुश्रवण अधिकारियों द्वारा किया जायेगा। यह अभियान टिटेनस एवं डिप्थीरिया की रोकथाम में सहयोगी होगा। कार्यक्रम के शुभारम्भ के दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० शिव प्रकाश, पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट डा० सौरभ सक्सेना, चिकित्सा अधिकारी डा० राजेश भारती, एसएमओ डब्लू०एच०ओ०, डी०एम०सी० यूनीसेफ सबा एवं नगर पालिका बालिका इण्टर कॉलेज ललितपुर की प्रधानाचार्य एवं अन्य स्टॉफ आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार ललित लोकवाणी एफ एम के माध्यम से किया जा रहा है।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand