ज्ञापनधरना प्रदर्शनललितपुर

जैन मंदिर ध्वस्तीकरण पर आक्रोशित जैन समाज द्वारा प्रदर्शन प्रतिष्ठान बंद कर शान्तिपूर्ण जलूस के साथ कलेक्टेट में डीएम को सौपा ज्ञापन

ललितपुर। मुम्बई महा नगरपालिका द्वारा अवैधानिक रूप से जैन मंदिर को ध्वस्त किए जाने के विरोध में दिगम्बर जैन पंचायत समिति ललितपुर के आव्हान पर जैन समाज के लोगों ने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखकर प्रदर्शन किया। शहर के प्रमुख मागों से होते हुए शान्तिपूर्ण ढंग से अनुशासित जैन समाज समाज के साथ शहर के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपते हुए पुनः मंदिर निर्माण कराए जाने की मांग की।

आज प्रातःकाल सावरकर चौक से विशाल जलूस प्रारम्भ हुआ जिसमें दिगम्बर जैन पंचायत समिति, उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमण्डल, जिला उद्योग व्यापार मण्डल, गल्ला व्यापार मण्डल, उप्र उद्योग व्यापार मण्डल, जैन मिलन क्षेत्र 13. सतोदय तीर्थ सेरोन, देवोदय तीर्थ देवगढ़, शान्तोदय तीर्थ जहाजपुर के अतिरिक्त निकटवर्ती जैन समाज राजघाट, बांसी, जखौरा के आव्हान पर सैकडों की संख्या में समाज श्रेष्ठी महिला पुरुष सम्मलित थे। हाथों में तख्तियां लेकर णमोकारमंत्र का उच्चारण करते हुए शान्तिपूर्वक सावरकर चौक से घण्टाघर चोक होते हुए तुबन चौराहे से जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन देते हुए कहा मुम्बई विले पार्ले के कांकलीवाडी क्षेत्र में स्थिति 30वर्ष प्राचीन श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर को बुहन्मुंबई महानगर पालिका द्वारा असंवैधानिक रूप से ध्वस्त किए जाने से सम्पूर्ण जैन समाज आहत है और आकोश है। विगत 30 वर्षों से जैन मंदिर में प्रतिदिन पूजन अर्चन भक्ति आदि यहां श्रद्धालुजन करते थे लेकिन अचानक 16 अप्रैल को मुम्बई महानगरपालिका ने विध्वंसात्मक कार्यवाही करते हुए हमारे धार्मिक ग्रंथों को सड़को पर फेंक दिया और तीर्थंकर भगवान की प्रतिमाओं को अपमानित किया। ज्ञापन में अल्पसंख्यक जैन समाज के धर्म धर्मायतनों पर आए दिन होने वाली घटनाओं का जिक करते हुए कहा हमारे तीर्थों को निशाना बनाया जा रहा है हमारे पूज्य साधूसाध्वियों के साथ मारपीट एवं अभद्रता हो रही है। हाल ही में ललितपुर जिले के राजघाट पुलिस चौकी में जैन तीर्थंकरों की प्रतिमा की चोरी आदि अनेकों ऐसी घटनाए है जिनमें लिप्त दोषियों पर कार्रवाई की जाए।

कलेक्टेट में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी को ज्ञापन सौपते हुए दिगम्बर जैन पंचायत अध्यक्षा डा0 अक्षय टडईया, महामंत्री आकाश जैन, संयोजक सनत खजुरिया, सौरभ जैन सीए, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्नालाल जैन सैदपुर, व्यापार मण्डल के पदाधिकारी महेन्द्र जैन मयूर, सुरेश जैन बडेरा, नरेन्द्र जैन कडकी, संजीव कप्तान ने कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों में पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, सपा जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह, आप जिलाध्यक्ष हरदयाल लोधी पूर्व अध्यक्ष जैन समाज अनिल जैन अंचल, ज्ञानचंद इमलिया अजित जैन खजुरिया, शीलबंद अनौरा, मीडिया प्रभारी अक्षय अलया, डा० राजकुमार जैन पूर्व पार्षद मोदी पंकज जैन, कमलेश सराफ, अंकुर जैन शानू बाबा, अजय जैन साइकिल, अजय बरया, राहुल जैन, मुकेश परवार, अवि खजुरिया, जय महोली, संजीव जैन सीए, राजेन्द्र जैन थनवारा,श्रयांस जैन गदयाना, संजीव जैन ममता स्पोर्ट, सन्मति सराफ, पार्षद आलोक जैन मयूर, मनोज जैन बबीना, अभय जैन एड, कुशलचन्द्र जैन एड, सतीश जैन बजाज वंटी, धन्यकुमार जैन एड शिक्षक पुष्पेन्द्र जैन, प्रदीप जैन चिगलौआ के अतिरिक्त महिला मण्डल के पदाधिकारी अनीता मोदी, अनुपमा जैन, मधू खजुरिया, सुषमा जैन, संध्या टडईया, अर्चना जैन, ममता जैन मोहनी, शशि कामरा जयंती अलया, सरोज दिवाकर, उमा जैन सैदपुर, राखी जैन बाहुबलिनगर, संगीता नायक, राशि जैन, मोहनी कठरया आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। प्रदर्शन को अनुशासित करने में धार्मिक आयोजन समिति के संयोजक प्रतीक इमलिया, राकेश जैन मंत्री कैप्टन राजकुमार जैन के अतिरिक्त नगर की स्वयंसेवी संस्थाओं का योगदान रहा।
बाक्स

पहगाम में आतंकी हमले पर जताया आकोश

प्रदर्शन के दौरान जैन समाज ने हाल जी में जम्मू काश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष सैलानियों के प्रति शोक जताया और जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के साथ उपस्थित जनसमुदाय ने शोक व्यक्त किया। महामहिम राष्टपति को ज्ञापन सौपते हुए आतंकवादियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की जिससे देश में शांति एवं अखण्डता का माहौल बना रह सके।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button