ज्ञापनटीकमगढ़धरना प्रदर्शनमध्यप्रदेश

*जैन समाज ने किया विरोध प्रदर्शन, बाइक रैली निकालकर सोपा ज्ञापन*

टीकमगढ़ शहर में बाजार जैन मंदिर से जैन समाज के मंदिर एवं कमेटियों के पदाधिकारीओ द्वारा बाइक रैली निकाली गई जो बाजार जैन मंदिर से मेंन मार्केट होते हुए कलेक्ट कार्यालय पहुंची वहां पर देश के महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर महोदय के अधीनस्थ अपर कलेक्टर तोमर जी को ज्ञापन सोपा
धर्म प्रभावना समिति के अध्यक्ष नरेंद्र जनता ने बताया कि इस बाइक रैली का मुख्य उद्देश्य हाल ही में घटित अत्याचारों के विरोध में जैसे मुंबई में अनेक वर्षों पुराना जैन मंदिर तोड़ दिया, नीमच के कछला गांव में तीन साधुओं को पीट-पीट कर लहू लुहान किया गया जबलपुर में जैन समाज की तुलना रावण से करने के संबंध में एवं देश में आए दिन जैन संतों का रोड एक्सीडेंट होने संबंधी रूस्ट होकर पूरे भारत वर्षीय जैन समाज के तत्वाधान में इन सभी मुद्दों पर उचित कार्रवाई करने की मांग रखी एवं भविष्य में धर्म आयतनों पर इस कृत्य की पुनरावृत्ति ना हो ऐसा अनुरोध किया
इस मौके पर अनेक लोग मौजूद रहे राजेश जैन भट्टू, पुष्पेंद्र केशवगढ़, जितेंद्र जैन क्रांतिकारी,संतोष अहिंसा, जिनेंद्र घुवारा, प्रदीप कारी, मोंटू जैन, संजय जैन, दीपू जैन ,राजीव ठगन, शैलेंद्र चौधरी अरुण जरवाली, सोनू वैसाकिया अजीत कुमार, अखिलेश जैन आदि मौजूद रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button