● उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन ● जनपद में प्रस्तावित एआरपी परीक्षा सूची की अनियमितताओं को किया जाए दूर – विनोद निरंजन

(ललितपुर) उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद ललितपुर (संबद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली )के जिलाध्यक्ष एवं मांडलिक मंत्री विनोद निरंजन के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन सौंपते हुए जिलाध्यक्ष विनोद निरंजन ने बताया कि जनपद में 25 अप्रैल को प्रस्तावित एआरपी परीक्षा में संबंधित पटल प्रभारी द्वारा की गई मनमानी एवं पक्षपात पूर्ण तरीके से सूची निर्गत की गई है।उन्होंने बताया कि विज्ञप्ति संख्या समग्र शिक्षा 3927- 33/
2024- 25 दिनांक 5-2-2025 के अनुसार निर्गत सूची में पटल प्रभारी योगेंद्र मिश्रा द्वारा जानबूझकर अध्यापकों के शोषण की दृष्टि से अनियमितता की गई है।विज्ञप्ति में स्पष्ट रूप से उल्लेखित है कि आवेदन कर्ता को सेवानिवृत होने में न्यूनतम 10 वर्ष शेष हो जबकि 50 वर्ष से भी अधिक के अध्यापकों को अनर्ह कर दिया गया है। कुछ शिक्षकों जो स्नातक पीसीएम से
हैं उनको भी संबंधित विषय में आवेदन के उपरांत अनर्ह कर दिया गया। विभिन्न आवेदन कर्ता के नाम अर्ह व अनर्ह सूची दोनों में से गायब हैं।ऐसी स्थिति में शिक्षक असमंजस में है। अनुशासनात्मक कार्यवाही में अनर्ह आवेदन कर्ता को भी क्या माना जाए। जिस पर कार्यवाही गतिमान है,यदि कार्यवाही निस्तारित कर दी गई है तो आवेदन कर्ता सही अर्ह माना जाए। इन समस्त समस्याओं के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने पटल प्रभारी से पूर्ण निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की है।संगठन द्वारा दिए गए ज्ञापन पर बीएसए ने आश्वासन देते हुए कहा कि एक समिति गठित कर अगली दिनांक में परीक्षा आयोजित की जायेगी।इस दौरान जिलाध्यक्ष विनोद निरंजन,
जिला कोषाध्यक्ष अनिल त्रिपाठी, विनय ताम्रकार,इंदर सिंह पटेल,सत्येंद्र जैन,संतोष निरंजन,गौरीशंकर सेन,जितेंद्र जैन, अवनीश कुमार,अंतिम जैन,अमित जैन,मोहम्मद जमशेद
,महेश सोनी,अंतरिक्ष खैरा मौजूद रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand