कारखाना खेलकूद समिति के तत्वाधान में एथलैटिक प्रतियोगिता के चौथे दिन के विभिन्न आयु वर्ग के परिणाम।

आज दिनांक 23 अप्रैल 2025 को कारखाना खेलकूद समिति के तत्वाधान में एस टी सी मैदान पर विभिन्न आयु वर्ग के लिपिक वर्ग की एथलैटिक प्रतियोगिता आयोजितक गई जिनके परिणाम निम्नलिखित हैं।
55 से 60 वर्ष 100 मीटर दौड़ में राम चन्द्र लुल्ला प्रथम तथा के के निरंजन द्वितीय राजेश कुलश्रेष्ठ तृतीय रहे। 200 मीटर दौड़ में सुनील शर्मा प्रथम तथा भारत लाल द्वितीय रहे। 400 मीटर तेज चाल में जितेंद्र भटनागर प्रथम तथा राम चंद्रा लुल्ला द्वितीय रहे। भाला फेंक में के के निरंजन प्रथम तथा जगदीश सैनी द्वितीय रहे ।गोला फेंक में जगदीश सैनी प्रथम तथा सुनील शर्मा द्वितीय रहे।
50 से 55 वर्ष आयु वर्ग की 100 मीटर दौड़ में परवेज अहमद प्रथम, तथा मोहम्मद अनवर द्वितीय रहे। गोला फेंक में जाहिद खान प्रथम तथा दिलीप राठौर द्वितीय रहे। डिस्कस थ्रो में मोहम्मद अनवर प्रथम तथा राजेश चौहान द्वितीय रहे। 400 मीटर में दिलीप राठौर प्रथम मनोज वर्मा द्वित्तीय रहे।
40 से 50 आयु वर्ग में 100 मीटर दौड़ में रामेश्वर तिवारी प्रथम तथा ब्रह्मा मीना द्वितीय रहे। 200 मीटर दौड़ में अमित थापक प्रथम तथा भगवान स्वरूप मीणा द्वितीय रहे। 400 मीटर दौड़ में ब्रह्मानंद मीणा प्रथम तथा ब्रजेश कुमार द्वितीय रहे। गोला फेंक में देवेंद्र कुशवाहा प्रथम तथा देवेंद्र कुमार द्वितीय रहे। भाला फेंक में अमित थापक प्रथम तथा नितेश गुप्ता द्वितीय रहे। तवा फैंक में देवेंद्र कुशवाहा प्रथम तथा गौरव तिवारी द्वितीय रहे।
30 से 40 आयु वर्ग की 100 मीटर दौड़ में अनिल कुमार वत्स प्रथम तथा निकेत भारद्वाज द्वितीय रहे। 200 मीटर विक्रम राजपूत प्रथम हेमंत नायक द्वितीय रहे । 400 मीटर राजीव कश्यप प्रथम शिशुपाल द्वितीय रहे । 18 से 30 वर्ष आयु में 100 मीटर दौड़ में प्रह्लाद सिंह प्रथम तथा आशीष यादव द्वितीय रहे। PWD की भाला फेंक में शुशील कश्यप प्रथम संदीप शाक्य द्वितीय रहे। तवा फेंक में मोती लाल प्रथम रौशन लाल द्वितीय रहे।
इस अवसर पर कारखाना खेलकूद समिति के सचिव संजीव परिहार , एथलेटिक्स सचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव ने अपनी देख – रेख में प्रतियोगिता को संपन्न कराईं।
उक्त विभिन्न प्रतियोगिताओं को सफलतापूर्वक आयोजित कराने में निम्नलिखित निर्णायकों ने अपनी अहम भूमिका निभाई जिसमें प्रमुख रूप से अमित थापक, सागर तिवारी , अभिषेक मिश्रा , सचिन शिवहरे , नितेश गुप्ता, अभिषेक यादव, सुखदेव सिंह, संजय दिव्यांश, दया निधि मिश्रा, राम कुमार परिहार, अनिल जैकब, हिर्देष राजपूत, गोकुल जनोटी ने सफलतापूर्वक प्रतियोगिता संपन्न कराईं ।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand