*मध्य प्रदेश सीमा पर रखी जाये कड़ी नजर – रक्षपाल सिँह* *सीओ ने किया सौजना थाना का निरीक्षण*

महरौनी,ललितपुर-
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद के सभी थाना एवं चौकियों का निरीक्षण किया जा रहा है। जिस के क्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी महरौनी रक्षपाल सिंह द्वारा रविवार को थाना सौजना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। वही निरीक्षण के दौरान अर्दली रूम,हवालात, माल खाना, महिला हेल्प डेस्क, मैस, आरक्षी बैरक सहित रजिस्टरों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने थाना प्रभारी रुपाली चंदेल के साथ बैठकर विवेचनाओं की प्रगति के साथ सभी बिंदुओं का विस्तृत चर्चा की। पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश की सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जाए साथ ही अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जाए तथा थाना में आने वाले फरियादियों के लिए बैठने के साथ पेयजल व्यवस्था दुरुस्त हो तथा उनकी सभी समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना जाए।
इसके बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा थाना में आए हुए फरियादियों से बातचीत कर उनकी समस्या को सुना l
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand