शिक्षण संस्थानशिक्षा

उत्तरांचल विश्वविद्यालय में नाट्य रंगमंच प्रतिभा का उत्सव ” नाट्य प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाई सृजनात्मकता की झलक”

उत्तरांचल विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में साहित्यिक क्लब “एक्सप्रेशन्स” द्वारा “विज़नरी विनेट्स 2025″ का भव्य आयोजन किया गया
आयोजन मेँ विशिष्ट अतिथियों में विश्वविद्यालय के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र जोशी, उपाध्यक्ष सुश्री अंकिता जोशी, कुलपति प्रो. (डॉ.) धर्म बुद्धि, तथा प्रो-वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) राजेश बहुगुणा शामिल रहे।

कार्यक्रम में प्रो. (डॉ.) सुमित चौधरी, निदेशक , प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार दीक्षित, अध्यक्ष – विश्वविद्यालय साहित्य समिति, डा मधु कीरोला. डा एस के शाह तथा अन्य सभी विभागाध्यक्षों एवं संकाय सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में डॉ. रचना जॉयल और श्री मोहित डोवाल सम्मिलित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत क्लब की संयोजिका डॉ. पिंकी चुग के मार्गदर्शन में आयोजन की संपूर्ण रूपरेखा तैयार की गई और सफलतापूर्वक संपन्न की गई।”विज़नरी विनेट्स 2025” मेँ छात्रों को अपनी रचनात्मकता व्यक्त करने का अवसर दिया

कार्यक्रम का समापन विजेताओं की घोषणा की गयी, अपनी प्रभावशाली प्रस्तुति और सशक्त कहानी के लिए “आरडी ड्रामैटिक डायनामोज़” टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम उपविजेता के रूप में “इनसाइटफुल डिजिटल” टीम रही, जबकि “स्टेजक्राफ्ट सोसाइटी” ने द्वितीय उपविजेता का स्थान हासिल किया। दोनों टीमों को उनके मौलिक विचारों और प्रभावशाली मंच प्रस्तुति के लिए निर्णायकों से खूब सराहना मिली।

पत्रकार रामजी तिवारी (मड़ावरा)
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button