
ललितपुर।
निरंकारी सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज जी की असीम कृपा से निरंकारी सत्संग का आयोजन संत निरंकारी शाखा मंडल ललितपुर (रजि.) द्वारा ब्रम्हज्ञानी संत ज्ञान प्रचारक कमल चन्द्र (उरई) के सानिध्य में आयोजित होगी।
सत्संग की जानकारी देते हुए मुखी बीरेंद्र कुमार जी एवं मीडिया सहायक मानसिंह ने बताया कि निरंकारी सत्संग का आयोजन 20 अप्रैल 2025, दिन- रविवार को प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक सन्त निरंकारी सत्संग भवन, प्राथमिक विद्यालय के पास, खिरक़ापुरा बाई पास रोड, ललितपुर में किया जायेगा। सत्संग के बाद लंगर प्रसाद वितरण होगा। उन्होंने सभी धर्म प्रेमियों से सत्संग में पहुंचकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand