जयंतीझांसीसामाजिक संगठन

*बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर कि 134 वीं जंयती पर विचार गोष्ठी हुई संपन्न*

*भारतीय वाल्मीकि कल्याण महासभा (रजि.) जिला के तत्वाधान में बहुजनों के मसीहा, भारतीय संविधान निर्माता,भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी,की 134 वीं जयंती के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन संगठन के जिलाध्यक्ष सोनू पारोचे जी,के जिला कार्यालय प्रेमनगर नगरा,724 तलैया मोहल्ला नैनागढ़ में किया गया!* जिसमें विचार गोष्ठी की अध्यक्षता *मा. लक्ष्मीनारायण सौदे जी,( वरिष्ठ समाज सेवी एवं अम्बेडकर विचार वंत) ने की!*एवं बैठक का सफल संचालन संस्था के प्रदेश प्रभारी मा. रवि कुमार बंटी करोसीया जी, ने किया *मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संस्था के मुख्य संरक्षक/राष्ट्रीय संयोजक मा.राजेन्द्र खरे जी, रहे* जिसमें विचार गोष्ठी में निम्नलिखित पदाधिकारी मौजूद रहे विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला, जिसमें *संस्था के मण्डल उपाध्यक्ष सचिन वाल्मीकि ने अपने वक्तव्य में कहा कि 13 अप्रैल बाबा साहेब की भीम यात्रा निकाली गई, जिसमें समस्त सम्मानित गढ़ मौजूद रहे! हमे बाबा साहेब के विचारो पर चलना चाहिए और अपने बच्चो को भी चलाना चाहिए हर व्यक्ति के घर में बाबा साहेब का संविधान होना चाहिए जिसमें हमारे बच्चे आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेसके* एवं संस्था के बुंदेलखंड प्रभारी *मा. सन्तोष घावरी जी, ने अपने वक्तव्य में कहा कि बाबा साहेब ने वेदों उपनिषदों, प्राचीन ग्रंथों, स्मृतियों का गहन अध्ययन कर नई सामाजिक व्यवस्थायें स्थापित की! एवं दलित शोषितो के गौरव,मान – सम्मान, आत्मविश्वास,धार्मिक व सामाजिक प्रतिष्ठायें कर एक नये युग का सूत्रपात किया!* एवं बक्ता के रूप में वरिष्ट कर्मचारी नेता मा. बिहारी लाल वरल जी, ने अपने वक्तव्य में कहा कि बाबा साहेव ने हमारी समाज के लिए अपना पुरा जीवन कुर्बान कर दिया जिसकी भरपाई हम सात जन्मों तक नहीं कर सकते हमारे समाज को अपना हक अधिकार दिलाया हमे राजनीतिक क्षेत्र हक अधिकार दिया ये सब बाबा साहेब कि देन हैं, एवं बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संस्था के *मुख्य संरक्षक/राष्ट्रीय संयोजक मा. राजेन्द्र खरे जी,ने अपने वक्तव्य में कहा कि बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर जी,ने आज जो हमे दिया है, वह हम कभी भी उनका कर्ज नही चुका सकते हैं, बाबा साहेब ने – लंदन की ग्रेज इन संस्था में बैरिस्टर बन आगे चलके भारत के विधि निर्माता एवं संविधान निर्माता के मूल्यांकन कर्ता – सदियों से घृणित,प्रताड़ित, छूत-अछूत लोगों के मन में समाजिक समानता का भाव जगाया,जिज्ञासाये उत्पन्न की और उन्हे मानव अधिकार प्राप्त कराये* एवं वक्ता के रूप में विचार गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे! *मा. लक्ष्मीनाराण सौदे जी,(वरि.समाज सेवी एवं अम्बेडकर विचार वंत) ने अपने वक्तव्य में कहा कि बाबा साहेब एक कुंज – सफलता की एक मात्र कुंजी थे, जिस क्षेत्र में हाथ डाला, सफलताओं ने उनके कदम चूमें! क्रांतिकारी जन जन में मानवाधिकार की जिज्ञासा उत्पन्न कर, काला राम प्रवेश,चावदार तालाब जल स्पर्श विवाद, जाति-पांति तोड़क मण्डल के आंदोलन व आयोजन कर सर्वहारा वर्ग के लिए नया मार्ग प्रशस्त किया!*
एवं विचार गोष्ठी की अन्त में संगठन के *जिलाध्यक्ष श्री सोनू पारोचे जी, बैठक में आये हुए सभी गणमान्य व्यक्ति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर जी, हमारे भारतीय इतिहास के ऐसे महान व्यक्ति है, जिन्होंने दलितों और शोषितों,को समाजिक अधिकार दिलाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया यदि हम लोग समाज का भला करना चहाते है, तो हमे बाबा साहेब को समझना होगा! बाबा साहेब को समझने के लिए जरूरत है, और जिस दिन हम सब बाबा साहेब के विचारो को समझ लेंगे उस दिन अदालत भी हमारी होगी और फैसला भी हमारा होगा इसी के साथ जिलाध्यक्ष सोनू पारोचे जी, ने सभी को बाबा साहेब जंयती, की बहुत बहुत बधाई दी एवं आभार व्यक्त किया* इस अवसर पर सर्व श्री अतर सिंह बाबू जी, एड. श्री अमित करोसिया जी, श्री राजा केसले हवलदार जी,श्री सुजीत कुमार वालू जी,श्री मुकेश टांक जी, श्री सोनू पवार जी, श्री देविन्द्र गौहर जी,श्री सन्तोष केसले जी, श्री विजय सिगोते जी, श्री दक्ष पारोचे जी, श्री ओम प्रकाश उर्फ ट्विंकल अहिरवार जी, श्री संजीव वर्मा जी,श्री बलवीर अहिरवार जी, श्री पंकज चण्डारिया जी,श्री नरेन्द्र कड़ारे जी, सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे…

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button