युवा राठौर क्षत्रिय महासभा कानपुर नगर (रजि.)द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया

कानपुर,हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी “युवा राठौर क्षत्रिय महासभा कानपुर नगर द्वारा भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन तिलियाना चौराहा, हनुमान मन्दिर के समीप बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। अध्यक्ष शुभांश राठौर ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रमेश अवस्थी,आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई रहे कार्यक्रम की विशेषता यह रही की कार्यक्रम में भगवान के भजनों को कानपुर शहर के व बाहर से आये मशहूर गायकों द्वारा भजन प्रस्तुत किये गये। जिसकी वजह से कार्यक्रम में महौल भक्ति भाव का हो गया तथा मौजूद सभी लोगो द्वारा एक-दूसरे को होली की शुभकामना दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता शुभांश राठौर (अध्यक्ष)राज ठाकुर,(महामंत्री)सत्यम राठौर, (कोषाध्यक्ष) ने की समाज वरिष्ठ लोगों में किशन राठौर,परमानन्द राठौर, सुधीर राठौर,आलोक राठौर(मंच संचालन),दिनेश राठौर,सन्तोष राठौर,महेन्द्र राठौर,राहुल राठौर,चन्द्रशेखर राठौर,विनोद राठौर,अंकित राठौर(मंत्री),मोहित राठौर,(मंत्री) रवी राठौर,(संचार मंत्री)विक्की राठौर,(संगठन मंत्री),अभिषेक राठौर(मंत्री),आनन्द राठौर (उपाध्यक्ष ) सहित क्षेत्र के तमाम राठौर गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन कर रहे आलोक राठौर एडवोकेट द्वारा सभी युवाओं सहित समाज के सभी स्वजातीय बन्धुओं को एक जुट होकर राठौर सक्रिय रह कर समाज की ताकत बढ़ाने की बात कही। कार्यक्रम समापन की घोषणा युवा अध्यक्ष सुभाश राठौर, महामंत्री राज ठाकुर, कोषाध्यक्ष-सत्यम-राठौर द्वारा आये हुये सभी शहर के गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand