सीएम उद्यमी योजना का जिले में शत-प्रतिशत क्रियान्वयन हेतु डीएम ने उद्यमी विकास अभियान इकाई का किया निरीक्षण उद्यमी की इकाई पर जाकर वार्ता की और कार्य बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं दीं

जनपद के युवाओं को उद्यमी बनाने के लिए बैंकों की निगरानी हेतु अधिकारियों को लगाया
——————————————————
ललितपुर। आज 8 अपै्रल मंगलवार को जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी ने शासन की महत्वपूर्ण योजना ‘‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’’ के अन्तर्गत भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा से लाभान्वित रवि सोनी निवासी-गाँधी नगर ललितपुर की इकाई का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने उद्यमी से मशीन एवं उसके कार्य प्रणाली के सम्बन्ध में वार्ता की और उद्यमी से पूछा कि उन्हें उद्योग स्थापित करने में कोई परेशानी तो नहीं आ रही है, इसके साथ ही जिलाधिकारी ने उद्यमी को अपने कार्य को बढ़ाने के लिए शुभकामनायें दीं। मौके पर उद्यमी द्वारा बताया गया कि उसने दोना पत्तल निर्माण कार्य के लिए रू0 3.00 लाख का ऋण मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत प्राप्त किया है। उद्यमी द्वारा बताया गया कि उसने यह मशीन झाँसी से क्रय की है तथा अपने घर से अपने इस कार्य को प्रारम्भ कर रहा है।
जिलाधिकारी ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना महत्वपूर्ण योजना है, जिसके अंतर्गत युवा बेेरोजगारों को अपना स्वरोजगार स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा ब्याजमुक्त, बिना किसी गारंटी के मार्जिन मनी, सब्सिडी सहित 5 लाख रुपए का ऋण स्वीकृत किया जाता है, जिससे कोई भी पात्र बेरोजगार युवा अपना कोई भी स्वरोजगार स्थापित कर अन्य लोगों को भी रोजगार देने वाला बन सकता है। उन्होंने बैंकों को भी निर्देश दिये कि उक्त योजना के आवेदन लम्बित न रखे जायें, प्रत्येक पात्र व्यक्ति को इसका लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने बैंकों में योजना के क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को लगाकर निगरानी करने के निर्देश दिये हैं।
उक्त निरीक्षण के समय भारतीय स्टेट बैंक शाखा प्रबन्धक मनीष त्रिपाठी, जिला उद्योग केन्द से संजय सिंह यादव सहायक प्रबन्धक उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand