
शोक सभा।
ललितपुर। सकल दिगम्बर जैन समाज तालबेहट की एक शोक सभा में मोहल्ला सरफ़याना निवासी कपड़ा व्यवसायी चौधरी अमित जैन मोनू अभिलाष जैन सोनू की पूजनीय माताजी व अनमोल, अविरल अनुकल्प की दादी श्रीमती गेंदाबाई जैन एवं कटेरा निवासी समाजसेवी सुशील जैन के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। श्रद्धांजलि देने वालों में डॉ. महेंद्र कुमार, सनत कुमार, अनिल जैन, अरुण मोदी, यशपाल, अजय जैन अज्जू, सजल मोदी, देवेंद्र बसार, प्रवीन जैन, कमलेश सिर्सी, चक्रेश कुमार, राकेश मोदी, श्रेयांश जैन, सुशील मोदी, प्रदीप एड, कपिल मोदी, हितेंद्र कुमार, प्रितेश पवैया, अरविन्द भंडारी, विकास पवा, जितेंद्र कुमार, धर्णेन्द्र जैन, रोहित जैन, रुपेश कुमार, सौरभ जैन, आदेश मोदी, अभिषेक मिठया, प्रिंस जैन, रिंकू, अचिन, विनम्र, अर्पण, वैभव, सरल, पुनीत, पारस आदि प्रमुख रहे। वहीं पावागिरी क्षेत्र प्रबंध समिति की शोक सभा में उपमंत्री आकाश चौधरी की चाची गेंदाबाई जैन एवं झाँसी निवासी धर्म श्रेष्ठी राजेश जैन बीड़ी वालों के आकस्मिक निधन पर ज्ञानचंद जैन, उत्तमचंद्र आनंद जैन, जयकुमार कंधारी, सुदर्शन जैन, दानाशाह, अटल कुमार, विशाल जैन पवा, विकास भंडारी, पंकज भंडारी, अजय कुमार, अमन जैन, संदीप कुमार, अमित जैन आदि ने श्रद्धांजलि समर्पित की।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand