डेडिकेट कमांड कन्ट्रोल सेन्टर (हीसीसीसी) के सफल संचालन की अवधि के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य सफाई कर्मचारियों को सफाई योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया

आज दिनाक 04.04.2025 को नगर पालिका परिषद, ललितपुर के सभागार कक्ष में अधिशासी अधिकारी श्री दिनेश कुमार विश्वकर्मा की अध्यक्षता, पार्षद श्री मनमोहन चौबे पार्षद प्रतिनिधि बी अमरदीप रजक, पार्षद प्रतिनिधि श्री अमित नायक, कर निर्धारण अधिकारी श्री राजेन्द्र प्रसाद सफाई एवं सारा निरीक्षक श्री जितेन्द्र स्वरूप तिवारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री दीपक कुमार की उपस्थिति में नगर पालिका परिषद, ललितपुर में नगर की सुविधाओं एवं साफ-सफाई की व्यवस्था प्रभावी मॉनीटरिंग हेतु डेडिकेट कमांड कन्ट्रोल सेन्टर (हीसीसीसी) के सफल संचालन की अवधि के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य सफाई कर्मचारियों को सफाई योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी श्री दिनेश कुमार विश्वकर्मा द्वारा कहा गया कि नगर को साफ स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी नगर पालिका की होती है, जिसमें हमारे समस्त कर्मचारी सफाई योद्धा के रूप में कार्य कर अपनी भूमिका निभा रहे है, समस्त कर्मचारी सुबह से लेकर देर रात तक नगर को साफ एवं स्वच्छ बनाने में अपना अहम योगदान दे रहे है।
कर निर्धारण अधिकारी श्री राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि समस्त कर्मचारी अपने कार्य का निर्वाहन बड़े ही अच्छे तरीके से कर रहे है, सुबह से लेकर देर रात तक त्यौहारों, पाँ के अलावा दैनिक कार्यों में भी सभी कर्मचारी एकजुट नजर आते है और नगर को साफ स्वच्छ बनाते हैं।
इस दौरान समस्त सफाई कर्मचारियों को सफाई योद्धा के रूप में फूल माला पहनाकर उनका सम्मान किया व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रेषित किया गया।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी श्री दिनेश कुमार विश्वकर्मा, पार्षद श्री मनमोहन चौबे, पार्षद प्रतिनिधि श्री अमरदीप रजक, पार्षद प्रतिनिधि श्री अमित नायक, कर निर्धारण अधिकारी श्री राजेन्द्र प्रसाद, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्री जितेन्द्र स्वरूप तिवारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री दीपक कुमार, हेड सुपर वाइजर श्री संजय कुमार, गैरिज प्रभारी श्री अमित कुमार, श्री विनीत बाबा, श्री संतोष, सहित पालिका के समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand