
महरौनी,ललितपुर-
मां अंजनी मेला के आयोजन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार दोपहर उपजिलाधिकारी राजबहादुर सिंह व क्षेत्राधिकारी रक्षपाल सिंह की अध्यक्षता में महरौनी तहसील सभागार में बैठक आयोजित की गई, प्रशासनिक अधिकारियों ने मेला प्रबंध समिति एवम मीडिया के साथ अनेक बिंदुओं पर चर्चा की।
सर्वप्रथम बैठक में उपजिलाधिकारी द्वारा नायब तहसीलदार धीरेंद्र कुमार को मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया, ततपश्चात मेले को मिलने वाली प्रसाशनिक सुविधाओं पर विभागीय अधिकारियों ने अपनी स्वीकृति प्रदान की, बेठक में तय हुआ कि दुकानों के लिए अलग-अलग सेक्टर निर्धारित किए जाएंगे, यहां आने वाले दुकानदारों को अपने आधार कार्ड द्वारा रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेग। पुलिस द्वारा अस्थायी पुलिस चौकी, यातायात पुलिस व खोया पाया केंद्र बनाए जाएंगे। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड वाहन और पानी के टैंकर उपलब्ध रहेंगे, स्वास्थ्य एवम पशु चिकित्सा की स्टॉल लगाई जाएंगी, खण्ड विकास अधिकारी द्वारा मेले ने सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। पशुओं को पीने के पानी हेतु मेला शुरू होने से पहले जामनी नहर का संचालन किया जाएगा। मेला में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए प्रांगण में लगे लगभग एक दर्जन हैंडपंप ठीक करा लिए जाएं। विद्युत व्यवस्था हेतु लाइनमैन नियुक्त किए जाएंगे। मेले में आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश मेला समिति को दिए। असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए जगह जगह सीसी टीवी कैमरे लगाये जायेगे, साथ ही पुलिस प्रसाशन द्वारा ड्रोन कमरे से भी नजर रखी जायेगी। मेला तक पहुंचने वाले रास्ते में ग्राम छायन से लेकर सड़क पर काफी गड्ढे हैं, मेला से पूर्व सड़क को गड्ढामुक्त बनाया जाएया। एसडीएम ने प्रधान व पीडब्ल्यूडी को जल्द रास्ता दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए प्रशासनिक अधिकारी सहित मेला समिति के वालिंटियर जुटे रहेंगे।
बैठक में तहसीलदार तनवीर हसन, नायब तहसीलदार धीरेंद्र कुमार सिंह, बिधुत एसडीओ आरपी सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, पूर्व बार संघ अध्यक्ष श्याम बिहारी तिवारी, सहायक बिकास खण्ड अधिकारी शिवरतन, चिकित्साधीक्षक डॉ सुंदर सिंह, पशुचिकित्सक बिनोद तिवारी, जलकल जेई अभिलेश कुमार, फायर सर्विस प्रवीण कुमार, राजस्व निरीक्षक रामकुमार श्रीवास्तव, लेखपाल कुलदीप खरे सहित माँ अंजनी धर्मार्थ ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश कुमार श्रीवास्तव, मंत्री दिनेश विदुआ, वरिष्ठ पत्रकार आशाराम तिवारी, ग्राम प्रधान प्रकाश निरंजन, रामशरण दीक्षित, संतोष निरंजन, बलराम निरंजन, नारायण सिंह सहित महरौनी मीडिया से राजीव सिंघई मोनू, शैलेन्द्र नायक, सूर्यकांत त्रिपाठी, मेला समिति मीडिया प्रभारी आनंद पंडा, निशु दुबे आदि लोग उपस्थित रहे!
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand