आगामी त्यौहारों पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए गंभीरतापूर्वक दायित्व निभाएं अधिकारी: डीएम आयोजन स्थलों पर रहेगा पुलिस का कड़ा पहरा, सड़कों को किया जाएगा गड्ढामुक्त

विद्युत व पेजलय की अनवरत आपूर्ति हेतु अभियन्ताओें को कड़े निर्देश
मंदिरों व आयोजन स्थलों के आसपास सघन सफाई कराने व आवारा पशुओं के विचरण को प्रतिबंधित करने के ईओ को दिये निर्देश
व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए चिन्हित स्थलों पर निरंतर भ्रमणशील रहें अधिकारी
अवैध शराब की बिक्री पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधिकारियों को किया तैनात
ललितपुर। आगामी माहों में पड़ने वाले त्यौहारों ईद-उल-फितर, चैत्र नवरात्रि, राम नवमी, श्री महावीर जंयती, श्री हनुमान जंयती, बाबा साहब अम्बेडकर जंयती, गुड फ्राइडे तथा माह अप्रैल में पड़ने वाले विभिन्न त्यौहारों के दौरान जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों, धर्मगुरुओं तथा सभ्रान्त नागरिकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए बताया कि जनपद में दिनाँक 28.03.2025 को रमजान माह का अंतिम जुमा, दिनांक 31.03.2025 को ईद-उल-फितर, दिनाँक 06.04.2025 को राम नवमी, दिनांक 10.04.2025 को श्री महावीर जंयती, दिनांक 12.04 2025 को श्री हनुमान जंयती, दिनाँक 14.04.2025 को बाबा साहब अम्बेडकर जंयती तथा दिनांक 18.04.2025 को गुड फ्राइडे तथा माह अप्रैल में विभिन्न त्यौहार मनाये जायेंगे, त्यौहारों के दौरान सभी अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
ईद-उल-फितर को रमजान माह का आखिरी जुमा व 31.03.2025 को ईद-उल-फितर का त्यौहार परम्परागत तरीके से जनपद में मनाया जायेगा। पर्व के अवसर पर जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखे, शहरी क्षेत्र में मस्जिदो तथा ईदगाहो के आस-पास आवारा पशुओ का विचरण प्रतिबंधित रहेगा तथा उक्त त्यौहार के अवसर पर नगरीय क्षेत्र में विद्युत एवं जलापूर्ति अनवरत रूप से उपलब्ध कराने हेतु सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
चौत्र नवरात्रि व रामनवमी के अवसर पर मंदिरों के आस-पास, मंदिरों पर जाने वाले रास्तों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, चूना आदि डलवाया जाये एवं पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। आवारा पशुओं के विवरण पर रोक लगायी जाये। उक्त त्यौहार के दृष्टिगत शहर में अण्डा, मास की दुकानें पूर्णतया बन्द रखी जाये। नवरात्रि में जबारे तालाब पर विसर्जन किये जाते है, तालाब पर सफाई व्यवस्था व पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि त्यौहारों के दृष्टिगत मेडीकल व पैरामेडिीकल स्टाफ की ड्यूटी लगायी जाये व एम्बुलेंस भी तैनात की जाये, जल संस्थान व जल निगम के अधिकारियों को अनवरत पेयजल आपूर्ति व टैंकर आदि लगाये जाने के निर्देश दिये गए। आयोजन स्थलों व रास्तों में सफाई व्यवस्था हेतु अधिशासी अधिकारियों व पंचायती राज विभाग को निर्देशित किया गया तथा शान्ति एवं कानून व्यवस्था हेतु पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी उनको सौंपे गए दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करेंगे, अवैध मदिरा की बिक्री पर प्रभावी कार्यवाही की जाए। सड़कों पर गड्ढे पाये जाने पर तत्काल भरवायें, अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया जाए, यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखें, मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वालों के विरुद्ध छापामार अभियान चलाया जाए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए तथा सम्बंधित क्षेत्रों के उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर शान्ति समितियों की बैठक कर त्यौहार रजिस्टर का परीक्षण करते हुए भीड़भाड़ वाले स्थानांे यथा बस स्टैण्ड पर सघन चैकिंग अभियान चलायें, त्यौहार शान्ति एवं भाई चारे के साथ सम्पन्न हो सके।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अंकुर श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर अभयनारायण राय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दिनेश विश्वकर्मा सहित परिवहन, विद्युत, आबकारी, जल निगम, जल संस्थान सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी, प्रमुख धर्मगुरु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand