ललितपुर

राखपचंमपुर मेले में उमड़े श्रद्धालु, मन्दिर पर गूंजते रहे श्री सिद्ध बाबा के जयकारे

विकास खण्ड जखौरा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम राखपंचमपुर में स्थित श्री श्री 1008 श्री सिद्ध बाबा मन्दिर पर मेला का आयोजन चल रहा है यह मेला 23 मार्च तक चलेगा सुबह से ही श्रद्धालुओं ने श्री श्री 1008 श्री सिद्ध बाबा मन्दिर पर पहुंचकर माथा टेका और श्री सिद्ध बाबा की चमत्कारी मड़िया के दर्शन कर अपनी हाजिरी दर्ज कराई और विमान में बैठे भगवान के दर्शन कर अपने मंगलमय जीवन को कृतार्थ किया श्री सिद्ध बाबा मन्दिर से ली गई पवित्र भभूति (राख) फोड़ा फुन्सी पर लगाने से ठीक हो जाती है एवं भभूति को अपने शरीर पर लगाने से असाध्य चर्म रोग से भी छुटकारा मिलता है श्रद्धालु सुबह से ही श्री सिद्ध बाबा मन्दिर पर दर्शन करने के लिये उमड़ना शुरू हो गये थे श्री सिद्ध बाबा की चमत्कारी मड़िया के दर्शन करने के लिये बड़ी दूर दूर से श्रद्धालुओं ने आकर दर्शन किये चारो तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी श्री सिद्ध बाबा मन्दिर पर आकर सीदा में श्रद्धालुओं ने आटा,दाल,चावल,घी,तेल,नमक, मिर्च,नारियल चढ़ाया सीदा चढ़ाने के लिये मन्दिर पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा राखपचंमपुर मेला में बम निरोधक दस्ता की टीम ने मशीनो से चैक किया मेला प्रभारी तहसीलदार सदर ‌राजेश कुमार यादव जी ने एवं क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय जी ने श्री सिद्ध बाबा मन्दिर पर पहुंचकर माथा टेका व चमत्कारी मड़िया के दर्शन कर श्री सिद्ध बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया इसके बाद फिर विमान में बैठे भगवान के दर्शन कर ‌अपने‌ जीवन को कृतार्थ किया मेले में थानाध्यक्ष जखौरा राहुल राठौर ,पुलिस चौकी मेला प्रभारी बृजेश कुमार सिंह, सहायक मेला प्रभारी इन्दपाल सिंह तोमर कम्पनी कमान्डर,अपने पुलिस बल के साथ मेले में घूम घूम कर व्यवस्थाओं को देखते रहे एवं असमाजिक तत्वों व चोरो पर अपनी निगाहें टिकाये रहे क्षेत्राधिकारी सदर सदर अभय नारायण राय भी मेले में भ्रमणशील रहकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे एवं मेले में लगे पुलिस कर्मियों की डयूटी पोन्टो को भी चैक किया और मेला प्रभारी तहसीलदार सदर राजेश कुमार यादव जी भी मेले में भ्रमणशील रहकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे और कहा कि श्री सिद्ध बाबा मन्दिर पर आये हुये श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जायेगी श्रद्धालुओं ने बड़े ही भक्ति भाव से श्री सिद्ध बाबा के जयकारे लगाकर श्री सिद्ध बाबा की चमत्कारी मड़िया के दर्शन किये एवं कथा करवाई बच्चों व बड़ो ने झूला में झूलकर आनन्द लिया महिलाओं ने माटी के बर्तनो की जमकर खरीददारी की मेले में मेला प्रभारी तहसीलदार सदर राजेश कुमार यादव, थानाध्यक्ष जखौरा राहुल राठौर,पुलिस मेला प्रभारी बृजेश कुमार सिंह,सहायक मेला प्रभारी इंद्रपाल सिंह कंपनी कमांडर, ग्राम प्रधान राखपचंमपुर राजपाल सिंह यादव,कानूनगो चन्द्रभान सिंह, कानूनगो लक्ष्मी प्रसाद, पूर्व प्रधान लाखन सिंह यादव, पूर्व प्रधान जयराम सिंह राजपूत,लेखपाल पंचमपुर संजीव मिश्रा, लेखपाल मोहनलाल, लेखपाल शशांक पस्तोर,राजेश शर्मा, जितेन्द्र यादव, लेखपाल राकेश साध्य,संग्रह अमीन विश्वनाथ शर्मा,जगत नारायण, विनोद कुमार,गुलाब सिंह, अनिल कुमार, वीरेंद्र सिंह, योगेन्द्र सिंह,प्रवीण कुमार, हरिकृष्ण, राजेश तिवारी, रामनारायण साहू,राजेश कुमार तिवारी, राम नारायण साहू, एडवोकेट देवेन्द्र शर्मा नसीम,वीरन राजपूत,ईदल, राघवेन्द्र, विक्रम राजपूत, अशोक शर्मा ,शिवप्रसाद,सरमन, बलराम, गोविन्द सिंह, विनोद शर्मा, तिलक सिंह, जगदीश,सीताराम कुशवाहा, देवेन्द्र राय मेले की व्यवस्थाओं में लगे हुये है ।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Timesnowbundelkhand.com

Share this post to -

Related Articles

Back to top button