यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल ने डीएम एवं बीएसए को ज्ञापन देकर 15 मार्च को होली का अवकाश घोषित करने की मांग की

ललितपुर।
यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ललितपुर को ज्ञापन दिया, जिसमें दिनांक 15 मार्च 2025 को होली का अवकाश कराने हेतु मांग की गयी। उल्लेखनीय है कि कई जिलों मे 15 मार्च का यह अवकाश घोषित किया जा चुका है। जिलाधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अग्रिम आवश्यक कार्यवाही हेतु संगठन यूटा को आश्वास्त किया गया है।
इस दौरान सतीश रथानिया जिला संयोजक, अनिल राठौड़ जिला अध्यक्ष, प्रमोद तिवारी जिला महामंत्री, अंशु नामदेव कोषाध्यक्ष अध्यक्ष, नवीन कुमार जिला उपाध्यक्ष, राजेंद्र कुमार ब्लॉक अध्यक्ष, पुष्पेंद्र सिंह दोहोरे संगठन मंत्री, भीम कुमार ब्लॉक मंत्री, शिवांक सोनी जिला उपाध्यक्ष, संजीव श्रीवास्तव ब्लॉक मंत्री, कल्याण सिंह जिला लेखाकार, अंकित कुशवाहा संयुक्त मंत्री, डालचंद शिक्षक नेता ब्लॉक इकाई, पीयूष देवांकर ब्लॉक इकाई आदि उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand