उत्तर प्रदेशललितपुरसामाजिक संगठन

जायसवाल महिला क्लब के तत्वाधान मे महिला समन्वय-सशक्तिकरण सगोंष्ठी का हुआ आयोजन

दिनांक 07/03/2025 जायसवाल महिला क्लब के तत्वाधान मे महिला समन्वय-सशक्तिकरण सगोंष्ठी का आयोजन मुख्य अतिथि श्रीमती रमा निरंजन जी विधान परिषद सदस्य, विशिष्ट अतिथि श्रीमती कमली सिंह पारीक्षा (विधायक प्रतिनिधि), श्रीमती रोली गुप्ता जी – अपर नगर आयुक्त, डॉ निशी राय, प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र भरारी फार्म, सुश्री स्नेहा तिवारी जी – पुलिस उपाधीक्षक, श्रीमती किरण रावत, महिला थानाध्यक्ष, एवं सुश्री शिवा राजे बुंदेला प्रांत मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, श्रीमती विनिता शुक्ला, श्रीमती सुधा सिंह सोलंकी, श्रीमती रिमी राय, श्रीमती संगीता व्यास, श्रीमती करूणा सरावगी, श्रीमती अरूणा अग्रवाल, श्रीमती रूबी प्रसाद, श्रीमती शिल्पी वार्ष्णे, श्रीमती खुशबू राय, श्रीमती अंजली पुरोहित गुप्ता, श्रीमती कमलेश राय के अतिथि में, श्रीमती अनुपमा लोधी जी राज्य महिला आयोग सदस्य की अध्य्क्षता मे राजकीय संग्रहालय सभागार झांसी मे किया गया।

सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवन एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम शुभारम्भ हुआ, कार्यक्रम की मुख्यवक्ता श्रीमती अंजू गुप्ता शिवहरे कार्यक्रम संयोजिका एवं प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल महिला क्लब उ.प्र. द्वारा अपने उद्बोधन मे भारतीय संस्कृति और सभ्यता एवं इसके प्रति जागरुकता, समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने, विचार विमर्श के साथ-साथ भारतीय परिवार व्यवस्था, स्वावलंबन से आर्थिक रूप से आत्मनिर्भरता, भारतीय स्त्री चिंतन एवं वर्तमान समय मे देश की प्रगति मे महिलाओ की भूमिका आदि विषयों पर अपने विचार रखें, उन्होंने गृहणियों को बताया कि हम कैसे छोटे छोटे प्रयासों से घर के कचरे का उचित निस्तारण कर पर्यावरण संरक्षण मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है ।

मुख्य अतिथि श्रीमती रमा निरंजन जी ने अपने उद्बोधन मे विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में काम कर रही बहनो के व्यापक स्वरूप और शक्ति के महत्व को समझाते हुए संगठित होकर नारीत्व की भारतीय अवधारणा के विमर्श को लेकर उन्होंने कहा कि भारतीय स्त्री धर्म अर्थ काम और मोक्ष को लेकर आने वाली पीढ़ी को संस्कारित करना चाहिए। उन्होंने महिलाओं की क्षेत्रीय समस्याओं एवं समाधन पर अपने विचार व्यक्त किये।

श्रीमती अनुपमा लोधी जी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन मे कहा कि भारतीय स्त्री को धार्मिक आधार पर ही पूर्ण समानता प्राप्त है, पाश्चात्य संस्कृति के अनुसरण का युवा पीढ़ी और कुटुंब व्यवस्था में काफी दुष्परिणाम देखे जा रहे हैं, इसको लेकर चिंतन और मंथन करना है। इसी विषय को लेकर विभाग स्तर पर बड़े सम्मेलन की आवश्यकता महसूस हुई है जो आने वाले दिनों में करेंगे। संगोष्ठी मे बहनों ने प्रतिभाग कर अपने अपने विचार रखें एवं महिला समन्वय एवं सशक्तिकरण मे सहयोग का संकल्प लिया।

विभिन्न सामाजिक गतिविधियों मे महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही बहन निशा श्रीवास, नैंसी प्रजापति, मालती वर्मा, हेमलता, अंजली कुशवाहा, दीपा अहिरवार, रेनू चौरसिया, सुनीता शर्मा, मिथलेश साहू , आशा साहू , कुसुम कैथवास, चंद्रमोहनी राय, साइमा खान, नेहा अग्रवाल, रजनी अहिरवार, संगीता जोशी, प्रतिमा ओझा , बबीता ओझा, सीमा रजक, सीमा चौबे, निशांत परवीन, सुनीता अहिरवार, राखी राय , कुसुम कलार, प्रिया गुप्ता , रिया गुप्ता, ब्रज लता मिश्र, रजनी आग्वेकर, कृष्णा , अनुष्का दीक्षित, डॉक्टर शारदा सिंह चौहान, कविता राजपूत, सुरभि निगम, कीर्ति जैन, हेमलता सोनी, शगुन, कमलेश राय, मंजू कुशवाहा, जसलीन कौर, सुमन द्विवेदी, संध्या पांचाल, सविता दुबे, मधु श्रीवास्तव, शीला देवी, नेहा राय, प्रीति , खुशबू कुशवाहा, चंचल शाक्या, पूजा चौकसे, सरिता सोनी, पुष्पा शिवहरे, मेघा जायसवाल, दीपिका आहूजा , अल्पना चतुर्वेदी , उषा शर्मा , राखी जैन , अलका गुप्ता, सीमा गुप्ता, मनीषा खानवलकर, नेहा अग्रवाल, कुसुम कैथवास, भूमिका सिंह, द्रौपदी, सहित कुल 91 बहनों को वीरांगना सम्मान से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम सह-संयोजिका श्रीमती कविता राय, डा करूणा राय, श्रीमती वंदना जायसवाल श्रीमती सुनीता शिवहरे एवं जायसवाल महिला क्लब की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा राय, जिलाध्यक्ष श्रीमती सुरेखा राय, श्रीमती प्रियंका राय, श्रीमती तनुजा राय, आदि बहनों ने कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रदान किया।

संगोष्टी का संचालन संयुक्त रूप से डा रेनू शिवहरे एवं श्रीमती कविता राय ने, एवं अंत मे अभार संयुक्त रूप से जायसवाल महिला क्लब की जिला संगठन मंत्री श्रीमती वंदना जायसवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
#Timesnowbundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button