*अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन* *पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की,*

महरौनी, ललितपुर-
विगत दिनों पूर्व मेडिकल कॉलेज ललितपुए के महिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही और इलाज के अभाव मे प्रसूता मालती सोनी की मृत्यु हो गई थी, जिसके सम्बन्ध मे आज अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा ने जिला अध्यक्ष महेंद्र झा के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम महरौनी को सौंपा।
ज्ञापन मे दोषी डॉक्टरों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और परिवार को आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की गई।
इस मौके पर भैरो प्रसाद विश्वकर्मा, हरिशंकर सोनी, अवध बिहारी झा, अमृतलाल विश्वकर्मा, लक्ष्मी नारायण ताम्रकार, मनोज झा, प्यारे लाल विश्वकर्मा, राजेश झा, मनीष झा, महेश झा, सौरभ झा, अमृत लाल झा एड0, शीतल प्रसाद विश्वकर्मा, अंकित विश्वकर्मा, सौरभ झा, नदकिशोर विश्वकर्मा, कुलदीप झा, चंद्रेश झा, अरविंद झा तिसगना, हरिशंकर झा, राकेश झा, नीलेंद्र झा, दीपक झा, गौरव झा, राजेश झा, कृष्णकांत झा, रामेश्वर झा सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand