उत्तर प्रदेशक्रिकेटखेलललितपुर

जिला क्रिकेट एसोसिएशन ललितपुर द्वारा सीनियर क्रिकेट खिलाड़ीयों के मध्य महामुकाबला का हुआ आयोजन

जिला क्रिकेट एसोसिएशन ललितपुर द्वारा आयोजित ललितपुर सीनियर क्रिकेट खिलाड़ीयों के मध्य महामुकाबला स्पोर्ट्स स्टेडियम ललितपुर में दूसरी बार शानदार आयोजन किया गया जिसमें प्रमोद चौबे रायल किंग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हरी बाबू शर्मा वॉरियर्स को 31 रनों से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया
टास प्रमोद चौबे रायल किंग ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और शानदार प्रदर्शन करते हुए 137 रन बनाए जिसमें कप्तान प्रमोद चौबे ने 7 चौंके की मदद से 34 रनों का योगदान दिया एवं विजय निरंजन 31 रन संजय बादल ने 30। रन पुष्पेंद्र राजा ने कहा 19 रन अमित लिंकन 18 रन बनाए
लक्ष्य का फैसला पीछा करने उतरी हरी बाबू शर्मा वॉरियर्स के खिलाड़ी एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होते गए हैं और सभी विकेट खोकर 106 बना सकी जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए जितेन्द्र विकम बैघ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 45 रन सिद्धेश सोनी ने 26 रनों का योगदान दिया
प्रमोद चौबे रायल किंग की ओर से ,, ,,,,,, करते हुए धर्मेंद्र र्गोस्वामी ने पांच विकेट लिए संजय बादल ने 2 विकेट एवं प्रमोद चौबे ने 2 विकेट से लिए मैच के मुख्य अतिथि जिला क्रिकेट एसोसिएशन ललितपुर के उपाध्यक्ष राज कुमार कौशिक मनगुवा एवं प्रदीप खटीक रहे
मैच के दौरान अध्यक्ष शत्रुघन यादव सचिव बृज बिहारी मिश्रा कोषाध्यक्ष कृष्णकांत साहू हरी बाबू शर्मा प्रमोद चौबे शिव कुमार तिवारी पवन परमार धर्मेंद्र गोस्वामी अमित लिंकन सुनील पुरोहित नरेंद्र राजा पुष्पेंद्र राजपूत पुष्पेंद्र राजा अशोक श्रीवास्तव टोनी बृजेश पांडिया मिर्जा फ़हीम बेग इशराक खान नीटू ,,विभांशु तिवारी सोनू राजा परमार अनि,ल सिंघानिया संजय राठौर , जैन बिनोद साहू संजय बादल अजहरुद्दीन अंसारी क्रिकेट कोच पत्रकार आशीष तिवारी दिव्यांश शर्मा कृष्णकांत सोनी देवेंद्र पाठक धर्मेंद्र कुमार सफीक खान,आदि मौजूद रहे अंपायर की भूमिका विभाशु तिवारी सोनू ,राजा परमार कॉमेंटेटर मिर्जा फ़हीम बेग स्कोर की भूमिका इशराक खान सचिव बृज बिहारी मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया,

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button