सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी मोहम्मद कय्यूम साहब को दी गई भावभीनी विदाई

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय के प्रांगण में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मोहम्मद कय्यूम साहब सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/ प्रवर्तन) ललितपुर अपनी 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर ललितपुर जनपद में लगभग 2 वर्ष के कार्यकाल में बहुत ही सराहनीय कार्य करते हुये लोक प्रिय अधिकारी सेवानिवृत हुये जब तक विभाग में रहे तब तक इनका कार्यकाल बहुत अच्छा रहा और इनकी छवि हर अधिकारी के यहां व जनता की बीच बहुत अच्छी रही हर अधिकारी ने व जनता ने इनके कार्यकाल की सराहना करते हुये कहा कि ऐसे ही ईमानदार अधिकारी की जरूरत हर किसी को है इस विदाई समारोह में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा ,झांसी से आये हुये अधिकारियों द्वारा, पत्रकार बन्धुओं द्वारा,प्रभारी यातायात आलोक कुमार तिवारी द्वारा,नाटक कलाकार देवेन्द्र राय द्वारा, बस यूनियन द्वारा,,ट्रक यूनियन द्वारा,ऐन जीओ द्वारा,शुभ चिन्तकों द्वारा मोहम्मद कय्यूम साहब सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को फूल मालायें पहनाकर, बुकें देकर, स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं उन्हें भावभीनी विदाई दी गई विदाई समारोह कार्यक्रम में संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन श्री अरविंद त्रिवेदी, श्री प्रभात पांडेय संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी झांसी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी जालौन, सुरेन्द्र अग्रवाल यात्रीकर अधिकारी झांसी,यात्रीकर अधिकारी ललितपुर लिली चौधरी के अलावा अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन देवदत्त कुमार प्रभागीय निरीक्षक ललितपुर द्वारा किया गया एवं विदाई समारोह कार्यक्रम में आये हुये सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया ।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand