सपा द्वारा दलित बस्ती में जनचौपाल पंचायत का आयोजन,

महरौनी,ललितपुर-
समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में पुराना सौजना रोड स्थित दलित बस्ती में पीडीए जनचौपाल पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर के संविधान और समाजिक न्याय पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह यादव एवं नगराध्यक्ष प्रदीप साहू रहे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि नेपाल सिंह यादव ने कहा कि आज पूरा देश संविधान निर्माता बाबासाहेब का इसलिए सम्मान करता है कि उन्होंने सभी को बराबरी का दर्जा दिलाया, आज कुछ प्रभुत्व वादी सामंतवादी लोग सदियों से सत्ता और धन पर कब्जा करके पी डी ए समाज का शोषण कर रहे हैं और उनको अधिकारों से वंचित रखे हुए हैं। संविधान की दुहाई देने वाली भाजपा बाबासाहेब का अपमान कर रही है जिसका ताजा उदाहरण दिल्ली का है भजपा ने दिल्ली में सरकार बनते ही बाबासाहेब व भगत सिंह के चित्र को मुख्य जगह से हटाकर साइड में लगा दिया और उस जगह प्रधानमंत्री का चित्र लगाया गया। वहीं नगराध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा कि हम सभी पी डी ए की एक जुटता से राजनीतिक ताकत प्राप्त करेंगे और अपनी सरकार चुनेंगे।
इस मौके पर संजू वर्मा, मोहन घायल, भजनलाल कुशवाहा, नरेंद्र राजपूत, पुष्पेन्द्र चौधरी, रामसेवक वर्मा, महेंद्र झां, हरगोविंद कुशवाहा, ओमप्रकाश नामदेव, सतेंद्र भर्ता, अरविंद वर्मा, रीतेश साहू, जीवन बाल्मिकी, ब्रजेश, विजय माली , महेश नामदेव, जितेन्द्र नामदेव, सजल साहू, मुकेश वर्मा, राजेश, शहजाद, मयंक, नसीम मसूरी, मनोहर प्रजापति, हरगोविंद,अजय ,नीरज साहू, प्रमोद गौतम, नईम, सोनू , मोनू, दीपक अहिरवार, गौरव, विनोद सेन, छलौने, बच्चू, राजूराजा, खेमचंद, अनिल प्रजापति, राहुल, लक्ष्मी आदि लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र राजपूत व संजू वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया तो वहीं आभार प्रदीप साहू ने व्यक्त किया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand