उत्तर प्रदेशजिलाधिकारी ललितपुरप्रशासनिकललितपुर

ललितपुर के 51वे स्थापना दिवस के अवसर पर कल्याण सिंह सभागार मे आयोजित कार्यक्रम मे डी. आई. जी. झाँसी रेंज श्री केशव कुमार चौधरी द्वारा नेहा जैन को ललितपुर गौरव सम्मान पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

ललितपुर के 51वे स्थापना दिवस के अवसर पर कल्याण सिंह सभागार मे आयोजित कार्यक्रम मे डी. आई. जी. झाँसी रेंज श्री केशव कुमार चौधरी द्वारा नेहा जैन को *ललितपुर* *गौरव* *सम्मान पुरस्कार* से पुरस्कृत किया गया।
नेहा को ये सम्मान उनके उत्कृष्ट साहित्य, कला एवं सामाजिक कार्यों द्वारा ललितपुर को दिये गये अपने बहुमूल्य योगदान के कारण दिया गया है।
जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी द्वारा नेहा का चयन इस सम्मान के लिए किया गया था।
सभी अधिकारी गण ने नेहा के बारे मे कहा कि एक ही व्यक्ति द्वारा विभिन्न क्षेत्रों मे इतना काम करना काबिले तारीफ है, और वह वास्तव मे ललितपुर का गौरव है।
डी. आई. जी. केशव कुमार चौधरी द्वारा नेहा से उनकी साहित्यिक विधाओं के बारे मे चर्चा की गयी।
इस अवसर पर
मंडलायुक्त श्री विमल कुमार दुबे,अपर जिलाधिकारी ललितपुर,पुलिस अधीक्षकमोहम्मद मुस्ताक, सी. ओ श्री अभय नारायण,
संपादक अमर उजाला आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम मे, गणेश वंदना,विज्ञान प्रदर्शनी, बुंदेली नृत्यों एवं स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम,का संचालन श्री अनिल कुमार रावत ने किया।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button