उत्तर प्रदेशमडावराललितपुरशिक्षण संस्थानशिक्षा

*कोलोकोटेड आंगनबाड़ी एवं नोडल शिक्षक की दो दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न*

मड़ावरा ललितपुर : खण्ड शिक्षा अधिकारी मड़ावरा नरेश कुमार रावत के कुशल मार्गदर्शन में कोलोकोटेड आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं शिक्षकों के क्षमता सम्वर्द्धन की दो दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला में आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं शिक्षकों को नई शिक्षा नीति 2020 की जानकारी दी गई। कोलोकोटेड आंगनबाड़ी विद्यालय में भेजी गई वन्डर बाक्स सामग्री पर विस्तार से जानकारी दी गई एवं सभी को वंडर बॉक्स में जानवर पहचाने, फल और सब्जी पहचाने, गिनती पेटी, वर्णमाला देखो, आकार सुडोकू, चेहरों की पहेली, प्यासा कौवा, लोमड़ी और अंगूर, नंबर कार्ड ,

10 वृत्त पहेली, कैसे हो गुड़िया बनाओ, पिक बोर्ड और पहेलियां, परिवार क्यूब और किताब, जोड़ बनाओ, वास्तविक मैप, देखो और करो, जानवर के हाथ पैर, ग्रिड शीट पर विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में खण्ड शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार रावत, आंगनबाड़ी कार्यकत्री,नोडल शिक्षक समेत सन्दर्भदाता शक्ति सिंह,राजेश शर्मा एआरपी, बालेन्द्र सिंह संकुल शिक्षक,रविन्द्र पंथ संकुल शिक्षक,प्रतीक दीक्षित ,अंकित दुबे उपस्थित रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button