के०पी०एस० डिग्री कॉलेज ककरूआ, द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस जल संरक्षण , स्वास्थ्य एवं चिकित्सा पर संगोष्ठी एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया

ललितपुर : जनपद ललितपुर के के०पी०एस० डिग्री कॉलेज ककरूआ, ललितपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस पर प्राथमिक विद्यालय खिरिया मिश्र में जल संरक्षण, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा पर संगोष्ठी व जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभांरभ कॉलेज की डॉयरेक्टर डॉ० लतिका सुड़ेले, प्राचार्य डॉ० राजेन्द्र प्रकाश, आईक्यूएसी प्रभारी प्रभांशु नगाइच एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ० सत्य देव शाक्य ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलित करके किया।
कॉलेज की डायरेक्टर डॉ० लतिका सुडेले ने अपने संबोधन में कहा कि जल ही जीवन है अर्थात् जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है इसलिए जल संरक्षण बहुत अनिवार्य है। प्राचार्य डॉ राजेन्द्र प्रकाश ने कहा कि जल की अवश्यकता न केवल मानव के लिए बल्कि पशु पक्षियों एवं पेड़ पौधो को भी होती है अतः पानी का सदुपयोग करें एवं उसका संरक्षण करें। आईक्यूएसी प्रभारी प्रभांशु नगाइच ने कहा कि हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति पूर्णतः सचेत एवं जागरूक रहना चाहिए क्योकि स्वास्थ्य ही धन है। अन्त में कार्यक्रम अधिकारी डॉ० सत्य देव शाक्य ने कहा कि हमें बीमारियों से सचेत रहने की आवश्यकता है अपने आस पास सफाई रखें एव बीमारी होने पर अच्छे चिकित्सक से संपर्क करें।
तत्पश्चात् कार्यक्रम अधिकारी डॉ० सत्य देव शाक्य के निर्देशन में सभी स्वयं सेवकों ने ग्राम खिरिया मिश्र जागरूकता रैली निकाली। जिसमें सभी स्वयं सेवकों ने ग्रामवासियों जागरूक किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता पंकज पटैरिया एवं आभार प्रवक्त्ता दिनेश श्रीवास्तव ने व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में असि०प्रो० भानू प्रताप सिंह, डॉ० अरविन्द कुमार, रानी देवी. छाया तिवारी, दीपक जैन, अनीता साहू, नेहा श्रीवास्तव, ज्योति रानी, आसिफ खान, पुष्पेन्द्र पुरोहित, केहर राही, जगतराज, राजकुमार पटेल, रवीन्द्र अभिषेक शुक्ला, अमित कुमार, नीलू, राजेन्द्र रजक, सक्षम त्रिपाठी, राहुल जैन, मनोज रजक, पुष्पेन्द्र, माता प्रसाद तिवारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने प्रतिभाग किया।
पत्रकार रामजी तिवारी (मड़ावरा)
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand