उत्तर प्रदेशललितपुर

*कार्तिक करोसिया ने जीता गोल्ड मैडल*

ललितपुरः झाँसी के दीनदयाल सभागार में आयोजित मिस्टर एण्ड मिस इण्डिया लीजेण्ड बॉडी बिल्डिंग, स्ट्रांगेस्ट मेन एंड पॉवर लिफ्टिंग कम्पटीशन 2025 में ललितपुर के जेल चौराहा निवासी कार्तिक करोसिया ने प्रतिभाग करके मेन फिजिक्स में

तीसरा, क्लासिक में तीसरा, बॉडी बिल्डिंग में तीसरा व डेनिम क्लासिक में गोल्ड मैडल प्रथम रैंक प्राप्त की। इस उपलब्धि पर उन्हें समर्थकों ने उन्हें बधाइया दी हैं, कार्तिक करोसिया ने बताया कि गोल्ड मैडल प्राप्त होने पर उनका 10 साल का सपना पूर्ण हुआ है।

*ललितपुर प्रतियोगिता में प्रदर्शन करते कार्तिक करोसिया। की फाइल फोटो 2*

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button