मलिहाबाद पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी को दबोचा

मलिहाबाद। ग्रामीण इलाको से ट्रांसफार्मर का तेल और कॉपर चोरी करने वाले गिरोह से मुठभेड़। मुठभेड़ में घायल रंजीत के पास से भारी मात्रा में कॉपर तार हुआ बरामद। घायल रंजीत के साथ पुलिस ने इसके तीन अन्य साथियों को किया गिरफ्तार। मलिहाबाद थाना क्षेत्र स्थित सहिलामऊ गांव में हुई पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से जेल भेज दिया जाएगा।
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में लगातार ट्रांसफार्मर से तेल और कॉपर तार चोरी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनाएं मिल रही थी। इस सूचना पर पुलिस टीम काम कर रही थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई थी यह गिरोह एक ट्रांसफार्मर से चोरी करने जा रहे हैं। इसी बीच पुलिस टीम और पश्चिम जोन की क्राइम टीम मौके पर पहुंची, तभी यह गिरोह मौके से भागने लगा। इस दौरान कार एक गड्ढे में फंस गई, जिसमें से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें से एक बदमाश निकल कर भागने लगा और पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसको उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। पकड़े गए बदमाशों का अच्छा खासा अपराधिक इतिहास भी रहा है। अभी इन बदमाशों से पूछताछ की जा रही हैं। बदमाशों के पास से एक कार जिसमें कॉपर का भारी मात्रा में सामान और असलहा के साथ जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। इसके अन्य तीन साथी विपिन कुमार गौतम, शिव यादव उर्फ सोनू और मनोज उर्फ छोटू के रूप में हुई है।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand