उत्तर प्रदेशझांसीरेलवे कर्मचारी संगठनश्रद्धांजलि

काॅ. उमरावमल पुरोहित जी की 11वीं पुण्यतिथि पर यूनियन कार्यालय पुरोहितजी अमर रहे के नारों से गूँजा

झाँसीः- आज दिनांक 27.02.2025 को नाॅर्थ सेन्ट्रल रेलवे मेन्स यूनियन EMS-1 कारखाना शाखा झाँसी में शाखा सचिव श्रीमती ऊषा सिंह जी के नेतृत्व में एन.सी.आर.एम.यू ई.एम.एस.-1 कारखाना शाखा में काॅ. उमरावमल पुरोहित जी की 11वीं पुण्यतिथि पर याद करते हुुये श्रद्वासुमन अर्पित किये।
वक्ताओें द्वारा उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुये बताया कि काॅ. उमरावमल पुरोहित जी AIRF से जीवन भर जुडे रहे। काॅ. उमरावमल पुरोहित जी नें रेलवे में ASM के रूप में नौकरी शुरू की थी। क्रांतिकारी विचारधारा के कारण कई बार नौकरी से निकाले गये। 30 वर्ष की उम्र में WREU के महांत्री बने और 1968 में AIRF के कार्यकारी अध्यक्ष बने। 1980 में AIRF के अध्यक्ष बने और आजीवन बने रहे। वर्ष 1998 में ITF के चेयरमेंन बनें और 2006 तक कार्यरत रहे।
रेल कर्मचारियों के हक अधिकार दिलानें के साथ-साथ जीवन स्तर सुधरवाने में उमरावमल पुरोहित का अद्वितीय योगदान हैै। वह एशिया में पहले ऐसे व्यक्ति थे, जिन्हे ITF का अध्यक्ष बनने का गौरव हासिल हुआ। पुरोहित जी को रेलकर्मियों से बडा लगाव था। पे कमीशन , रीस्ट्रक्चरिंग, बोनस आदि उनके मामलो में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। 6th CPC में 1800 GP निचले स्तर पर पुरोहित जी के प्रयास से ही संभव हो सका। वर्ष 2012-13 में सरकार के बोनस कटौती फार्मूले का भी उन्होने जबरदस्त विरोध किया और अन्त में सरकार को झुकना पडा। 27 फरवरी 2014 को पुरोहित जी का मुम्बई में निधन हो गया।
इस अवसर पर शाखा सचिव श्रीमती ऊषा सिंह , शाखा संयुक्त सचिव राजा भैया , शाखा कार्यवाहक अध्यक्ष हरी शंकर यादव,शाखा कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, शाखा उपाध्यक्ष रामनिवास,सुनील शर्मा ,युसूफ खान ,राजेंद्र सिंह, चिम्मन सिंह यादव,महिला विंग से श्रीमति अर्चना वर्मा,ईसीसी के पूर्व डायरेक्ट गोपाल रायकवार, मुख्यालय मंडल के पूर्व सहायक सचिव जीएस शर्मा, खेमचंद, ईसीसी डायरेक्टर जितेंद्र कुमार वर्मा, शाखा सहायक सचिव शुभम यादव , सुदामा राय,वीरेंद्र यादव, सी.ई.सी.मेंबर मनोज साहू आदि उपस्थित रहे।
अंत मे शाखा कार्यवाहक अध्यक्ष काॅ.हरिशंकर यादव जी ने सभी का आभार प्रकट किया।
भवदीय
कॉ. श्रीमती ऊषा सिंह
शाखा सचिव, ई.एम.एस. -1झाँसी वर्कशाप

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button