प्रगति मॉडल संकुल स्तरीय संघ के वार्षिक कार्ययोजना निर्माण का प्रशिक्षण सम्पन्न

मिशन निदेशक, उ.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, लखनऊ के निर्देश के क्रम में प्रगति प्रेरणा मॉडल संकुल समिति, विकासखण्ड-बांसी के वार्षिक कार्ययोजना निर्माण हेतु तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 23.02.2025 से 25.02.2025 तक जिला ग्राम्य विकास संस्थान, रोडा ललितपुर किया गया। इस प्रशिक्षण में प्रगति प्रेरणा मॉडल संकुल समिति के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी समिति के सदस्यों एवं सामुदायिक कैडरों के द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। प्रशिक्षण में सर्वप्रथम पूर्व में आयोजित विजनिंग एक, दो एवं तीन के विषयों के संबंध में पुनः चर्चा किया गया। तदोरान्त स्वयं, परिवार एवं गांव के विकास के संसाधनांे की पहचान, करते हुये उन पर आधारित वार्षिक कार्ययोजना बनाने के संबंध में प्रशिक्षित किया गया। साथ ही संकुल स्तरीय संघ के पदाधिकारियों ने अपनी कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ चर्चा एवं समूह अभ्यास के माध्यम से शिक्षा स्वस्थ्य, रोजगार, एवं ढांचागत सुविधायें, संस्थानों को मजबूत करना सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना, अन्य सामाजिक कार्य को चिन्हित करते हुये संबंधित ग्राम संगठन स्तरीय वार्षिक कार्ययोजना निर्माण के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रतिभागियों को दी गई। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में बलबीर सिंह, डी.आर.पी. के द्वारा प्रतिभाग किया गया। राजीब मिश्रा, ब्लाक मिशन प्रबंधक, एन.आर.एल.एम विकासखण्ड-जखौरा, गीता देवी, प्रबंधक प्रगति संकुल स्तरीय संघ एवं रजनी राजा सहायक लेखाकार प्रगति संकुल स्तरीय संघ, कलस्टर जखौरा विकास खण्ड जखौरा के द्वारा के प्रतिभागियों के साथ वार्षिक कार्ययोजना निर्माण का अभ्यास किया गया।
प्रशिक्षण के समापन के असवर पर सुरेन्द्र प्रताप सिंह, उपायुक्त स्वतः रोजगार, ललितपुर, एस.के. श्रीवास्तव वरिष्ठ प्रशिक्षक जिला ग्राम्य विकास संस्थान रोडा ललितपुर, रवि आनन्द दुबे, जिला मिशन प्रबंधक, एन.आर.एल.एम ललितपुर, द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त स्वतः रोजगार, ललितपुर, के द्वारा उपस्थित संकुल संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से प्रशिक्षण से मिली जानकारी पर विस्तृत चर्चा की गयी। रवि आनन्द दुबे, जिला मिशन प्रबंधक, एन.आर.एल.एम ललितपुर के द्वारा प्रतिभागियों को मॉडल संकुल स्तरीय संघ के दायित्वों एवं जिम्मेदारी के संबंध में विस्तृत प्रकाश डाला गया। अन्त में सुरेन्द्र प्रताप सिंह, उपायुक्त स्वतः रोजगार, ललितपुर, एस.के. श्रीवास्तव वरिष्ठ प्रशिक्षक जिला ग्राम्य विकास संस्थान रोडा ललितपुर, रवि आनन्द दुबे, जिला मिशन प्रबंधक, एन.आर.एल.एम ललितपुर, द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के उपरान्त प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
#Timesnowbundelkhand