सड़क किनारे अवैध पार्किंग से हो रही दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सड़क किनारे खड़े वाहनों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

मा0 मुख्यमंत्री महोदय उ0प्र0 शासन के द्वारा सड़क-सुरक्षा की भावना आम जनमानस में लाये जाने तथा सड़क किनारे अवैध पार्किंग से हो रही दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सड़क किनारे खड़े वाहनों के विरूद्व कार्यवाही किये जाने सम्बन्धी दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी महोदय द्वारा अवैध पार्किंग के विरूद्व कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशों के क्रम में आज अधोहस्ताक्षरी द्वारा दिनांक 25.02.2025 को एन0एच0-44 तथा ललितपुर-झांसी मार्ग पर सड़क किनारे खड़े अवैध 39 वाहनों के विरूद्व चालानी कार्यवाही करते हुये 02 वाहनों को नवीन गल्ला मण्डी चौकी में निरूद्व किया गया। जनपद के सभी पंजीकृत वाहन स्वामियों से अपील की जाती है कि वह अपनी वाहनों को सड़क किनारें पार्क न करे क्योकि इससे सड़क दुर्घटनाये होने की सम्भावना रहती है। सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत इसी प्रकार आगे भी अवैध पार्किंग के विरूद्व चालानी/निरूद्व की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand
#Timesnowbundelkhand